: युवक को शक था कि उसकी पत्नी किसी और लड़का से बात करती है रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू स्थित घर में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. उसे गंभीर स्थिति में रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुनील उरांव (22) के रूप में की गयी, जो मांडर थाना क्षेत्र के गुड़गुड़जारी का रहने वाला था. इस संबंध में मृतक की मां डहरी उरांव के फर्द बयान के आधार पर अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि बेड़ो के मुरकुनी निवासी विनीता उरांव से बेटे ने वर्ष 2021 में प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद बेटा ईंट भट्ठा और अन्य जगहों पर काम करने जाता था. वह अप्रैल 2025 में घर आया था. उसकी पत्नी हरमू पार्क के पास एक घर में रहती है. बेटा पांच जून को बहू के पास रहने गया था. बेटा कहता था कि पत्नी किसी और लड़का से बात करती है. इसे लेकर बहू और बेटे में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था. नौ जून को जहां बहू रहती है उसी घर में बेटे ने रात नौ बजे पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगा ली. बेटे को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान नौ जून को उसकी मौत हो गयी. उन्होंने आरोप लगाया है कि बहू के कारण बेटे ने ऐसा कदम उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

