10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीनियर झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता 2022 गोड्डा में, 14 से 16 अक्टूबर तक 450 पहलवान दिखायेंगे दम

सीनियर झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 16 अक्टूबर तक गोड्डा में किया जायेगा. यह आयोजन गांधी मैदान में किया जा रहा है. पहले दिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा. दूसरे और तीसरे ने कई प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जायेगा. महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ी भाग लेंगे.

सीनियर झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 14 से 16 अक्टूबर को गोड्डा के गांधी मैदान में होगी. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है. इसके कई प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. जिसमें पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसका आयोजन गोड्डा जिला कुश्ती संघ के द्वारा जिला प्रशासन गोड्डा के सहयोग से किया जा रहा है.

400 से अधिक खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल

झारखंड राज्य कुश्ती संघ के तत्वावधान में दिनांक 14 से 16 अक्टूबर 2022 तक 400 से अधिक खिलाड़ी अपना दम दिखायेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे पूरे झारखंड प्रदेश के सभी जिला इकाई से लगभग 300 पुरुष, 150 महिला पहलवान सहित टीम प्रशिक्षक, मैनेजर के अलावा 50 तकनीकी अधिकारी सहित 550 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं.

Also Read: राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता: सीएम हेमंत सोरेन ने पहलवानों का बढ़ाया मान, खेल व खिलाड़ियों पर कही ये बात
सभी तैयारियां पूरी

सभी प्रतिभागियों के रहने और खाने की व्यवस्था गोड्डा जिला कुश्ती संघ एवं जिला प्रशासन गोड्डा के द्वारा की गयी है. इन सभी खिलाड़ियों को स्टेशन से बस स्टैंड से आयोजन स्थल या आवास तक पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था की गयी है. पुरुष खिलाड़ियो के रहने की व्यवस्था एएनएम स्कूल सिकटिया और महिला खिलाड़ियो के रहने की व्यवस्था विवाह भवन गोढ़ी मे की गयी है. सभी प्रतिभागियों के खाने की व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल पर की गयी है.

टीमों का गोड्डा पहुंचना शुरू

प्रतियोगिता का आयोजन गांधी मैदान गोड्डा में भव्य वॉटर प्रूफ पंडाल के अन्दर खुले मैदान में किया जायेगा. प्रतियोगिता के पहले दिन 14 अक्टूबर को दोपहर एक बजे से कोच, मैनेजर की मीटिंग, 2 बजे से खिलाड़ियों का वेरीफिकेशन तथा 3 बजे से खिलाड़ियों का वजन किया जायेगा. दिनांक 15 अक्टूबर को प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन के साथ बाउट शुरू होगा. प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए टीमों का गोड्डा में आगमन शुरू हो चुका है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel