12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: रांची के सदर अस्पताल में बड़े पैमाने पर होगी बहाली, इस पद के लिए है सबसे ज्यादा सीट

सदर अस्पताल में चिकित्सकों से लेकर सफाई कर्मियों तक के पद बड़ी संख्या में खाली हैं. ऐसे में नये सुपर स्पेशियलिटी भवन में मरीजों का इलाज संभव नहीं है. 10 नवंबर को 500 बेड वाले अस्पताल का हैंडओवर ताे लिया गया

सदर अस्पताल में चिकित्सकों से लेकर सफाई कर्मियों तक के पद बड़ी संख्या में खाली हैं. ऐसे में नये सुपर स्पेशियलिटी भवन में मरीजों का इलाज संभव नहीं है. 10 नवंबर को 500 बेड वाले अस्पताल का हैंडओवर ताे लिया गया, लेकिन यहां इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स (आइपीएचएस) नियमों के हिसाब से डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टॉफ की भारी किल्लत है. नियमों के हिसाब से 500 बिस्तर पर 628 मेडिकल स्टॉफ होना चाहिए, लेकिन अस्पताल की ओर से अभी 562 स्टॉफ की जरूरत बतायी गयी है. फिलहाल यहां 378 कर्मचारियों का अंतर है.

अस्पताल में इलाज की जरूरी सुविधाएं बहाल रखने के लिए विभाग से मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा गया है. सदर में रोजाना औसतन 1200 से अधिक मरीज जांच कराने आते हैं. वहीं, 50 से 70 के करीब मरीज हर रोज यहां गंभीर स्थितियों में दाखिल होते हैं. फिलहाल यहां एसएनसीयू, आइसीयू, एचडीयू और डे केयर को मिलाकर 256 बेड पर मरीजों का इलाज हो रहा है.

मैनपावर बहाली के टेंडर में गड़बड़ी के बाद चल रही जांच

अस्पताल में आइपीएचएस मानकों के तहत निचले क्रम के स्वीकृत 386 में से 342 पद रिक्त हैं. वहीं, सोशल वर्कर सहित काउंसलर और सपोर्टिंग स्टॉफ के 261 पदों में 135 की कमी है. सिविल सर्जन कार्यालय ने जिस समानता कंपनी को पारा मेडिकल कर्मियों को नियुक्त करने का ठेका दिया था, उसके ऊपर उपायुक्त के निर्देश पर गड़बड़ी कर काम लेने के बाद जांच चल रही है.

बड़े पैमाने पर कर्मियों की होगी जरूरत

स्वीकृत पदों की संख्या के हिसाब से यहां कई पद लंबे समय से रिक्त हैं. अकेले स्टाफ नर्स के ही 46 पद खाली हैं. इसके अलावा ऑक्सीजन ऑपरेटर, लैब और आइसीयू टेक्निशियन, मेडिसीन, सर्जरी सपोर्टिंग स्टॉफ, फार्मासिस्ट, मेट्रन, रेडियोग्राफर, लेबोरेटरी अटेंडेंट, वार्ड बॉय, ड्रेसर, ट्राली मैन, वॉडीलोडर, लिफ्टमैन, ऑक्सीजन ऑपरेटर सहित अस्पताल में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की किल्लत है. कर्मचारियों की कमी रहने से परेशानी आ रही है.

मैनपावर बहाल करने को लेकर कवायद शुरू

सदर अस्पताल में 500 की जगह 200 बेड क्षमता के हिसाब से भी कर्मचारी उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में जब नये भवन के बड़े परिसर के अंदर इमरजेंसी सहित ओपीडी को शिफ्ट किया जायेगा, तो उस वक्त मौजूद क्षमता के आधार पर इलाज संभव नहीं है. मेडिकल ऑफिसर व विशेषज्ञों के 76 में से 28 समकक्ष पद खाली हैं.

पदनाम स्वीकृत पद जरूरत

नर्स परिचारिका श्रेणी- ए 345 217

लैब असिस्टेंट 18 10

फार्मासिस्ट 17 12

रेडियोग्राफर 05 01

ईसीजी और इको टेक्नीशियन 04 01

ऑडियोमेट्रीशियन 02 02

ईसीजी टेक्निशियन 04 01

फिजियोथैरेपिस्ट 06 06

ओटी टेक्नीशियन 09 03

क्लीनिकल सोशल वर्कर 03 03

डेंटल टेक्निशियन 02 02

क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट 01 01

लॉन्ड्री असिस्टेंट 06 06

डेंटल असिस्टेंट 02 02

पदनाम स्वीकृत पद जरूरत

डेंटल हाइजीनिस्ट 01 01

डायलिसिस थेरेपी टेक्नीशियन 04 04

ब्लड बैंक टेक्निशियन 18 18

एचडीयू सपोर्ट स्टाफ 66 06

एसएनसीयू सपोर्टिंग स्टाफ 03 03

फ्लोर सपोर्ट स्टाफ 18 18

मोर्चरी सपोर्ट स्टाफ 01 01

लाइफ सपोर्ट स्टाफ 04 04

सिक्योरिटी गार्ड 60 60

कंप्यूटर ऑपरेटर 17 17

एंबुलेंस एटेंडेंट 18 18

ट्रॉली मैन 30 24

लिफ्टमैन 06 03

फ्लोर मैनेजर 06 06

रिपोर्ट- बिपिन सिंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel