रांची. केंद्रीय सरना समिति (अजय तिर्की गुट) ने सरहुल पर्व को हर्षोल्लास से मनाने की अपील की है. अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि मंगलवार को सबसे पहले सरना स्थल पर पहुंचनेवाले खोडहा (समूह) को 11000 रुपये का ईनाम दिया जायेगा. दूसरे स्थान पर रहनेवाले समूह को 7100 और तीसरे स्थान पर रहनेवाले दल को 5100 रुपये का इनाम दिया जायेगा. इसके अलावा पाहन, कोटवार, पइनभोरा को भी झारखंड सरकार सम्मानित करेगी. अजय तिर्की ने कहा कि सिरमटोली में सभी जाति-धर्म के लोग माथा टेकने के लिए आमंत्रित हैं.
केंद्रीय सरना समिति ने मनाया मिलन समारोह
केंद्रीय सरना समिति (फूलचंद तिर्की गुट) ने कचहरी स्थित कार्यालय में सरहुल मिलन समारोह मनाया. इसमें रांची के अलावा ओरमांझी, हटिया, बरियातू और करमटोली से सदस्य शामिल हुए. गांव छोड़ब नहीं.., होरा होरा रंगा हस्सा.., आंबा मंजरे मधु मताले जैसे गीतों पर समूह नृत्य हुए. समिति अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने भी लोगों से हर्षोल्लास से सरहुल पर्व मनाने की अपील की.हरमू स्थित देशावली में हुई पूजा
हरमू स्थित देशावली में सरहुल की पूजा हुई. सरना स्थल में पाहन द्वारा जलरखाई पूजा हुई. नये फल, फूल और पकवान चढ़ाये गये. पूजा में रवि तिग्गा, गुलाबचंद लबाड़ा, दशरथ बेक, प्रेम खलखो, करमा तिर्की आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

