Sarhul Festival: रांची नगर निगम की सिटी बसें सरहुल शोभायात्रा में शामिल लोगों को नि:शुल्क घर तक पहुंचायेंगी. इसके लिए शुक्रवार को 25 सिटी बसों का संचालन होगा. सभी बसें सिरमटोली और रांची रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहेंगी. उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने कहा कि शाम पांच बजे तक श्रद्धालु अपने गंतव्य तक नि:शुल्क जा सकते हैं.
इन पांच रूटों पर चलेंगी सिटी बसें
सिटी बसें रांची रेलवे स्टेशन से नामकुम टाटीसिलवे, सिरमटोली चौक से कटहल मोड़-पंडरा, सिरमटोली चौक से कांके, सिरमटोली से बिरसा चौक व सिरमटोली चौक से बूटी मोड़ के बीच चलेंगी.
पांच जगहों पर लगेंगे मोबाइल टॉयलेट
शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए कचहरी चौक, शहीद चौक, सुजाता चौक सहित सिरमटोली के समीप मोबाइल टॉयलेट को लगाया जायेगा. इसके अलावा भीड़ को देखते हुए शहर के सभी सुलभ शौचालय को शुक्रवार को नि:शुल्क कर दिया गया है.
10 जगहों पर रहेगा वाटर टैंकर
बाहर से आनेवाले लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए रूट में 10 जगहों पर पानी के टैंकर भी रखे जायेंगे.
आपातकालीन स्थिति में इनसे करें संपर्क
शोभायात्रा में शामिल महिलाएं लाल पाड़ साड़ी और पुरुष धोती गंजी पहनकर शामिल होंगे. ढोल, नगाड़ा, मांदर के साथ ही नृत्य संगीत करें. अपने गांव मौजा के खोड़हा दल की समिति के लोग अच्छी तरह देखरेख करेंगे. नशापान कर शोभायात्रा में शामिल नहीं होंगे. डीजे साउंड का प्रयोग न करें, छोटे-छोटे बच्चों की पॉकेट में नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखकर अवश्य रखें. वहीं, आपातकालीन स्थिति में यहां संपर्क कर सकते हैं. फूलचंद तिर्की 9199967174, बिमल कच्छप 9693174687, प्रमोद एक्का 6299371199, विनय उरांव 7004087109, बाना मुंडा 9931187344, अमर तिर्की 9608098661, नीरा टोप्पो 9006304309, सहाय तिर्की 8051191030.
सरहुल की शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा में 1000 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसमें हथियार बंद व डंडा पार्टी शामिल हैं. इनमें रैप, जैप, इको, एसआइआरबी, आइआरबी की कंपनी को शामिल किया गया है. राजधानी में सभी जगहों पर फोर्स की तैनाती कर दी गयी है.