21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी के रोहन कुमार गुप्ता मार्केटिंग ऑफिसर में चयनित, हर्ष

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस पद के लिए 33 उम्मीदवारों का चयन किया है जिसमें रोहन ने 21वां स्थान हासिल किया है.

खलारी. खलारी प्रखंड के रामनगर बाजारटांड़ के रहनेवाले 26 वर्षीय रोहन कुमार गुप्ता का चयन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से संबद्ध विपणन तथा निरीक्षण निदेशालय में मार्केटिंग आफिसर (ग्रुप-1) के पद पर हुआ है. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस पद के लिए 33 उम्मीदवारों का चयन किया है जिसमें रोहन ने 21वां स्थान हासिल किया है. उन्होंने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करके खलारी कोयलांचल क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. रोहन की सफलता से परिवार में हर्ष का माहौल है. माता-पिता, स्वजन और आसपास के लोग उनकी उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. रोहन के पिता कृष्णा प्रसाद गुप्ता खलारी में कपड़े की दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि रोहन बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी था और कृषि क्षेत्र में विशेष रुचि रखता था. यही रुचि आगे चल कर उसके करियर का मजबूत आधार बनी. रोहन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डान बास्को एकडमी, मैक्लुस्कीगंज से प्राप्त की और वहीं से 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद 12वीं की परीक्षा डीएवी खलारी से उत्तीर्ण की. कृषि विषय में खास रूचि होने के कारण रोहन ने कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से स्नातक किया. इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से मास्टर डिग्री हासिल की और वर्तमान में वहीं से पीएचडी कर रहे हैं. परिवार के अनुसार, रोहन बुधवार को खलारी पहुंचेगा, जिसके बाद घर में खुशी का माहौल और बढ़ जायेगा. रोहन की सफलता की खबर मिलने के बाद आस-पड़ोस के लोग भी उनके घर पहुंचकर परिवार को बधाई दे रहे हैं.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से संबद्ध विपणन तथा निरीक्षण निदेशालय में बनेंगे अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel