प्रतिनिधि, खलारी.
दीपावली की पूर्व संध्या पर सरना एकेडमी कुसुमटोला में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को चार समूहों में बांटा गया. ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस, रेड हाउस और येलो हाउस. सीनियर समूह के विद्यार्थियों ने सामाजिक विषयों पर अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की. ब्लू हाउस का विषय था “महिला सशक्तिकरण”ग्रीन हाउस का विषय था “जल बचाओ”, रेड हाउस का विषय था “पृथ्वी बचाओ”, तथा येलो हाउस का विषय था “बेटी बचाओ”, वहीं जूनियर हाउस समूह के विद्यार्थियों ने भी मनमोहक रंगोली बनायी. कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक महेन्द्र उरांव, प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह तथा उपप्रधानाचार्य ओमप्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित थे.18 खलारी 03:-रंगोली बनाते बच्चे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

