मुख्य बातें
Ranchi Traffic Updates : राजधानी रांची में दो साल बाद दुर्गोत्सव का उल्लास देखने को मिल रहा है. पूजा पंडालों के पट खुलने के साथ ही बड़ी संख्या में भक्त माता रानी के दर्शनों लिए सपरिवार पूजा पंडालों में पहुंचने लगे हैं. इस दौरान शहर की सड़कों पर ऑटो, दोपहिया और चारपहिया वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है, जो पांच अक्तूबर तक लागू रहेगा. दुर्गा पूजा को लेकर कैसी है रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, यहां पढ़ें सबसे पहले..
