23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Crime News शर्मनाक : बेटी होने पर पति से होती थी अनबन तो महिला ने 42 दिन के बच्ची को जलाया जिंदा, फिर पुलिस बचने के लिए किया ऐसा काम

घर में उसकी मां ललनी देवी (66 वर्ष), पत्नी सुनीता देवी दो बच्चियों खुशी (तीन साल) व राधी (42 दिन) के साथ थीं. गुरुवार को ललनी देवी बकरी चराने निकल गयीं. इसके बाद सुनीता ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पूछताछ की, तो सुनीता ने बताया कि पति की प्रताड़ना से वह तंग आ गयी थी. लगातार दो बेटियां होने से पति-पत्नी में अनबन होती रहती थी. पति दूसरी शादी करने की बात करता था. गुरुवार को जब घर में कोई नहीं था, तब उसने अपनी छोटी बच्ची राधी को गेंदरा में लपेटकर घर से कुछ दूर एक गड्ढे में ले जाकर पत्ते एकत्रित कर उसमें आग लगा दी.

Jharkhand News, Ranchi News अनगड़ा : थाना क्षेत्र के सताकी भेलवाटीकरा में गुरुवार को मां ने अपनी 42 दिन की बच्ची राधी को जलाकर मार दिया और दिन भर नाटक करती रही. बाद में अनगड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार जब उससे सख्ती से पेश आये, तो महिला टूट गयी और अपना अपराध स्वीकार कर लिया. घटना करीब सुबह नौ बजे की है. बताया गया कि सताकी भेलवाटीकरा निवासी भवेश्वर महतो लोवाडीह, रांची में रह कर पेंट-पुट्टी का काम करता है.

घर में उसकी मां ललनी देवी (66 वर्ष), पत्नी सुनीता देवी दो बच्चियों खुशी (तीन साल) व राधी (42 दिन) के साथ थीं. गुरुवार को ललनी देवी बकरी चराने निकल गयीं. इसके बाद सुनीता ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पूछताछ की, तो सुनीता ने बताया कि पति की प्रताड़ना से वह तंग आ गयी थी. लगातार दो बेटियां होने से पति-पत्नी में अनबन होती रहती थी. पति दूसरी शादी करने की बात करता था. गुरुवार को जब घर में कोई नहीं था, तब उसने अपनी छोटी बच्ची राधी को गेंदरा में लपेटकर घर से कुछ दूर एक गड्ढे में ले जाकर पत्ते एकत्रित कर उसमें आग लगा दी.

इसके बाद वह घर लौटी व बड़ी बेटी को लेकर नदी में नहाने चली गयी. नहाकर लौटने के बाद सुनीता छोटी बेटी को खोजने का नाटक कर रोने लगी. इसके बाद पड़ोसी पहुंचे. खोजबीन के बाद एक जगह से धुआं उठते देखा गया. नजदीक जाने पर उस आग में बच्ची जली हुई अवस्था में पायी गयी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel