21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News रिनपास चार सितंबर को मनायेगा शताब्दी वर्ष, देश-विदेश के विशेषज्ञ होंगे शामिल

रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइकेट्री एंड एलायड साइंस (रिनपास) का चार सितंबर को 100 साल पूरा हो जायेगा. संस्थान के शताब्दी समारोह को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है.

रांची. रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइकेट्री एंड एलायड साइंस (रिनपास) का चार सितंबर को 100 साल पूरा हो जायेगा. संस्थान के शताब्दी समारोह को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है. कई नयी-नयी तरह की सुविधा स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में शुरू करने की तैयारी हो रही है. स्थापना दिवस समारोह तीन दिनों तक चलेगा. इस दौरान मनोचिकित्सा और उसके क्षेत्र में हो रहे बदलाव और अन्य मुद्दें पर कई तकनीकी सत्र का आयोजन भी होगा. इसमें देश-विदेश के कई जाने-माने मनोचिकित्सक और मनोवैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है. स्थापना दिवस के भव्य आयोजन का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में हो रहा है. समय-समय पर विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. विभागीय मंत्री इरफान अंसारी का मार्गदर्शन प्राप्त किया जा रहा है. विभागीय अधिकारी कई बार संस्थान का दौरा कर आयोजन की जानकारी ले चुके हैं.

अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, स्वीडेन के विशेषज्ञ ले सकते हैं हिस्सा

संस्थान ने मनोचिकित्सा के वैश्विक समस्या और उसके निदान संबंधी मामलों पर बात करने के लिए कई देशों के प्रतिनिधियों से संपर्क किया है. इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस और स्वीडेन के कुछ विशेषज्ञों ने प्राथमिक सहमति दे दी है. संस्थान में तीन दिनों तक आयोजित होने वाले तकनीकी सत्र में हिस्सा लेंगे.

उच्च स्तरीय आयोजन समिति का गठन

शताब्दी दिवस समारोह के आयोजन के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनायी गयी है. कमेटी के पैटर्न विकास आयुक्त अविनाश कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह हैं. सलाहकार में आइएएस डॉ नेहा अरोड़ा, सीआइपी के निदेशक डॉ विजय कुमार चौधरी और पूर्व निदेशक डॉ एस हक निजामी को रखा गया है. अध्यक्ष रिनपास के निदेशक डॉ अमूल रंजन सिंह बनाये गये हैं. उपाध्यक्ष झारखंड प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सीमा सिंह व डॉ जयति सिमलई को बनाया गया है. आयोजन सचिव डॉ मशरुर जहां और संयुक्त आयोजन सचिव डॉ मनीषा किरण है. डॉ पीपी शाह कोषाध्यक्ष होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel