23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Ram Navami: एक झंडे से शुरू हुआ था महावीर मंडल बरियातू का जुलूस

Ram Navami: सन 1980 ईस्वी में हमको जी व खलखो जी बरियातू डॉक्टर कॉलोनी स्थित चबूतरे से झंडा लेकर निकलते थे और मुख्य जुलूस के साथ मिलकर श्री राम जानकी मंदिर तपोवन जाते थे.

Ram Navami: श्री महावीर मंडल बरियातू का जुलूस एक झंडे से निकलना शुरू हुआ था. सन 1980 ईस्वी में हमको जी व खलखो जी बरियातू डॉक्टर कॉलोनी स्थित चबूतरे से झंडा लेकर निकलते थे और मुख्य जुलूस के साथ मिलकर श्री राम जानकी मंदिर तपोवन जाते थे. उनके इस अथक प्रयास ने धीरे-धीरे रंग लाना शुरू किया और 1984 से इसका स्वरूप बड़ा होता चला गया. 1985 में राजकिशोर अध्यक्ष बने और उन्हीं के नाम से यहां का लाइसेंस निर्गत किया गया. वर्तमान में यहां के अखाड़े में कई झंडों का मिलन होता है. फिर जुलूस इस इलाके से निकल कर बरियातू रोड होकर करमटोली चौक होते हुए मेन रोड होकर श्री राम जानकी मंदिर तपोवन जाता है और वहां से पूजा-अर्चना के बाद सभी वापस अपने-अपने अखाड़े में लौट जाते हैं.

वर्तमान में यहां के अखाड़े के साथ 25 झंडे साथ चलते हैं. अष्टमी के दिन विभिन्न इलाकों से जुलूस निकल कर दुर्गा मंदिर चौक पर आते हैं, जो मेडिकल चौक के समीप स्थित है. फिर वहां खेलकूद और गाजे-बाजे का प्रदर्शन करने के बाद वापस अपने अखाड़े में लौट जाते हैं. रामनवमी के दिन गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला जाता है. बरियातू इलाके में महाबली जुलूस निकालने में झन्ना लाल यादव और राजेंद्र शर्मा का विशेष योगदान रहता था. उन लोगों की प्रेरणा से आज यहां का जुलूस बड़ा रूप ले चुका है. कमेटी में संरक्षक विधायक समरी लाल हैं. इसके अलावा मुकेश ठाकुर, विजय कुमार सिंह, दिवाकर पांडे, विनय मिश्रा, राजूराम, प्रकाश चंद्र सिन्हा, भोली दास, ओमप्रकाश सिंह, बिंदेश्वरी मिश्रा सहित अन्य अन्य लोग शामिल हैं.

1960 से निकल रहा श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब का जुलूस

सन 1960 से श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब की शोभा यात्रा बड़ा तालाब के समीप से निकल रही है. राम सरीखन सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, छोटू राम रजक सहित अन्य ने यहां के अखाड़े का गठन किया था. उस वक्त से लेकर आज तक वहां से महावीरी जुलूस निकल रहा है. उसी वक्त से यहां अस्त्र चालन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता रहा है. इसके पीछे उद्देश्य था कि जुलूस के दौरान बेहतर से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया जा सके. यहां के जुलूस में नौ अखाड़े शामिल होते हैं. इसमें प्रगति मंडल लेक रोड, नागरिक सेवा समिति, जय मां दुर्गा क्लब, नवयुवक समिति नव कला मंदिर डेली मार्केट सहित अन्य अखाड़े शामिल हैं.

Also Read: Ram Navami 2023: रांची में आज निकलेगा रामनवमी महोत्सव का पहला मंगलवारी जुलूस, 101 महिलाओं की मंडली होंगी शामिल

यहां का जुलूस बड़ा तालाब के समीप स्थित अखाड़े से निकल कर लेक रोड होते हुए उर्दू लाइब्रेरी चौक पहुंचता है. यहां मेन रोड की ओर से आनेवाली मुख्य शोभायात्रा में इस जुलूस का मिलन हो जाता है .इसके बाद यह जुलूस तपोवन मंदिर तक जाकर वहां से पूजा-अर्चना कर अपने अखाड़े में लौट जाता है. वर्तमान कमेटी में अध्यक्ष रामानुज सिंह, संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा, मंत्री बंटी सिंह,उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, गोपाल चांगल व राहुल सिन्हा, सह मंत्री राजीव पोद्दार व मनीष सिन्हा और प्रचार मंत्री अरविंद सिंह शामिल हैं. इसके अलावा अन्य लोग विभिन्न पदों पर हैं.

Also Read: Ram Navami: 94 साल पुरानी है रांची की रामनवमी शोभायात्रा, जानिए इसका इतिहास

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें