खलारी. राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन रोहिणी शाखा के पदाधिकारियों ने रोहिणी परियोजना पदाधिकारी से बुधवार को मुलाकात की. रोहिणी शाखा राकोमयू के नवगठित समिति के सदस्यों ने परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार से परिचयात्मक बैठक कर संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की. यूनियन ने आशा व्यक्त की है कि प्रबंधन श्रमिकों से संबंधित उठाये जाने वाले मामले में सकारात्मक पहल करेगा. साथ ही नवगठित समिति सदस्यों की सूची भी प्रबंधन को सौंपा गया है. नयी कमेटी में शाखा अध्यक्ष बालेश्वर भोगता, कार्यकारी अध्यक्ष गुलाब चंद राजभर, उपाध्यक्ष रामजी यादव, सचिव गीरेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव ऋषिदेव प्रसाद, सहायक सचिव रामलाल राम, बलराम मोची, कोषाध्यक्ष मो मुस्लिम व कार्यकारिणी सदस्य में भीम प्रसाद, हीरालाल, मुनि देवी, फुलमनिया देवी आदि का नाम शामिल है. इस मौके पर एरिया अध्यक्ष देवपाल मुंडा, एरिया सचिव सुनील कुमार सिंह, राघव चौबे, बालेश्वर भोगता, गीरेंद्र सिंह, रामजी यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
नवगठित समिति सदस्यों की सूची प्रबंधन को सौंपा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

