15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल को भी रिम्स में किया गया भर्ती, डॉक्टर ने दी ये सलाह

बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल को पेट में दर्द की शिकायत पर शुक्रवार को रिम्स की सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया.

कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल को पेट में दर्द के रिम्स में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर ने उन्हें सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे जांच कराने की सलाह दी है. गौरतलब है कि वो अधिवक्ता राजीव कुमार कैश कांड मामले में जेल में बंद हैं. बता दें कि बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल को पेट में दर्द की शिकायत पर शुक्रवार को रिम्स की सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. यहां प्रारंभिक जांच में अपेंडिक्स की आशंका जतायी गयी है. जेल प्रशासन ने दोपहर 12:00 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच अमित अग्रवाल को रिम्स की सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती कराया.

यहां सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ विनय प्रताप की देखरेख में उनका इलाज शुरू हुआ. इसी दौरान अमित ने पेइंग वार्ड में कमरा देने आग्रह किया, पर डॉ प्रताप ने मना कर दिया है. कहा कि पेइंग वार्ड में इमरजेंसी की व्यवस्था नहीं है. इसलिए अभी आपको वहां नहीं रखा जा सकता है. अधिवक्ता राजीव कुमार कैश कांड में गिरफ्तार अमित अग्रवाल को इडी ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था. रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट के निर्देश पर उन्हें बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.

कब कौन जेल से पहुंचा रिम्स

मनी लाउंड्रिंग के मामले में इडी ने अब तक निलंबित आइएएस पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार, झामुमो नेता पंकज मिश्रा, अधिवक्ता राजीव कुमार, प्रेम प्रकाश, बच्चू यादव और अमित अग्रवाल को िगरफ्तार कर जेल भेजा है. इनमें से पंकज मिश्रा को सबसे पहले रिम्स में भर्ती कराया गया था. वह रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. वहीं, पूजा सिंघल को सीने में दर्द की शिकायत पर रिम्स रेफर किया गया था. वह रिम्स के हृदय रोग विशेषज्ञ की देखरेख में भर्ती हैं. अधिवक्ता राजीव कुमार, प्रेम प्रकाश, सीएम सुमन कुमार व बच्चू यादव अभी होटवार जेल में हैं.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel