प्रतिनिधि, खलारी. विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शौर्य दिवस के अवसर पर खलारी पहाड़ी मंदिर से सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण करते हुए भव्य बाइक शोभायात्रा निकाली. इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारों और देशभक्ति गीतों से गूंज उठा. शोभायात्रा में शामिल सभी बजरंगियों को मंदिर परिसर में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भगवा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. कारसेवकों को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिह्न भेंट किये गये. साथ ही सभी बजरंगियों को दंड देकर भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बजरंग दल रांची जिला संयोजक बिनोद विश्वकर्मा ने शौर्य दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि यह दिन हमारे पूर्वजों के बलिदान और शौर्य की याद दिलाता है. उन्होंने युवाओं से देश और धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया. यात्रा के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से जय श्रीराम के नारे लगाये और देशभक्ति गीतों से वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया. शोभायात्रा के मानकी पहुंचने पर दुर्गावाहिनी की सदस्यों ने सभी बजरंगियों पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आयोजन की सराहना की. आयोजन न केवल धार्मिक उत्साह से भरा रहा, बल्कि इसने क्षेत्र में एकता और देशभक्ति की भावना को भी मजबूत किया. कार्यक्रम की व्यवस्था प्रखंड संयोजक अमित कुमार ने संभाली, जबकि कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कारसेवक फुलेश्वर महतो ने किया. शोभायात्रा बचरा मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए बचरा शिव मंदिर के पास पहुंचकर विधिवत रूप से संपन्न हुई.
शोभायात्रा में शामिल बजरंगी :
शोभायात्रा में प्रमुख रूप से सुशील अग्रवाल, खंड कार्यवाह उदय सिंह, प्रखंड संयोजिका सुनीता महतो, नीरा देवी, संगीता देवी, खुशबू, सरोज तिर्की, मंजू कुमारी, पूर्णिमा, अरविंद सिंह, शत्रुंजय सिंह, भोला चौहान सिंह, मुन्ना तुरी, अमित, अजीत पांडेय, नवीन, राजू गुप्ता, राहुल सिंह, फूलेश्वर महतो, सरजू लोहार, उपेंद्र चौहान, बॉबी सोनी, लखन लाल महतो, रितेश केसरी, गोविंद, मंटू, दीपक, रॉयल किंग रोशन, प्रकाश, दीपू, राज, राहुल, संतोष, शुभम, अशोक तुरी, मुकेश तुरी, मुकेश राणा, प्रवीण हिंदुस्तानी, विशाल नायक सहित अन्य लोग शामिल थे.खलारी प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों बजरंगी हुए शामिल
06 खलारी03:- शोभायात्रा में शामिल लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

