डकरा. एनके प्रबंधन में बैठे जो सीसीएल अधिकारी पिछले सप्ताह सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में एनके टीम के चैंपियन बनने पर बधाई देते नहीं थक रहे थे, वही लोग अब एनके एरिया की एथलेटिक्स टीम का जैसे-तैसे चयन कर 8-10 जनवरी को रजरप्पा में आयोजित होने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भेजने की तैयारी कर ली है. इस मामले में न तो खिलाड़ियों की भावना को समझा जा रहा है और न ही एनके एरिया सलाहकार समिति सदस्यों की मांग को ध्यान में रखा जा रहा है. खिलाड़ियों का एक वर्ग सीसीएल अंतर क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का बहिष्कार करने को लेकर आपस में एक-दूसरे के संपर्क में है. इस संबंध में कुछ खिलाड़ियों ने प्रभात खबर को बताया कि हमलोगों को जब यह एहसास हुआ कि प्रबंधन अंतर ईकाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता कराये बगैर टीम चयन कर सीसीएल प्रतियोगिता में भेजने की तैयारी कर ली है, तो हमलोगों ने इसे क्षेत्र के सभी श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों को जानकारी देकर मदद की गुहार लगायी. पिछले दिनों सलाहकार समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने अंतर ईकाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित कर एक सशक्त टीम का चयन कर सीसीएल स्तरीय प्रतियोगिता में भेजने की मांग की, ताकि क्रिकेट की तरह एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी एरिया का नाम हो सके. इधर 25 दिसंबर को एनके एरिया के मानव संसाधन विभाग प्रमुख शैलेंद्र कुमार के हस्ताक्षर से एक पत्र जारी कर सभी परियोजना प्रमुख को निर्देश दिया गया है कि परियोजना से एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ी अपना नाम और इवेंट दर्ज करा दें, ताकि टीम चयन कर रजरप्पा भेजी जा सके.
क्या नाम दर्ज करानेवाले को खिलाड़ी मान लिया जायेगा
इस मामले में खिलाड़ियों ने कहा कि क्या नाम लिखवा देने मात्र से किसी को खिलाड़ी मान कर टीम में चुन लेना उचित होगा. कंपनी में यह प्रावधान भी है कि पहले अंतर ईकाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता कर बेहतर खिलाड़ियों का चयन हो. फिर उसे सीसीएल स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाता रहा है, तो इस व्यवस्था को क्यों दरकिनार कर गलत तरीके से टीम चयन की तैयारी की जा रही है. इस मामले को लेकर प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए जब संबंधित अधिकारी शैलेंद्र कुमार को फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया, जिसके कारण प्रबंधन का पक्ष नहीं मिल पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

