रांची. राजधानी में बुधवार को श्री गुरुनानक देव महाराज के 556वें प्रकाट्य दिवस पर प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. गुरुद्वारा से लेकर सिख समाज के लोगों ने अपने घरों को सजाया है. मुख्य दीवान में शामिल होकर मत्था टेक कर पूरे परिवार सहित सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना करेंगे. इस दिन श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड की ओर से पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर में विशेष दीवान सजाया जायेगा. दिन के 10 बजे से दीवान की शुरुआत हो जायेगी. इस अवसर पर कई कार्यक्रम होंगे. वहीं, रांची के विभिन्न गुरुद्वारों में विशेष दीवान सजाया जायेगा. मंगलवार को गुरुनानक स्कूल परिसर में मुख्य आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी. महिला सहित पुरुषों ने सब्जी काटने सहित अन्य सेवा की. इसके अलावा पुरुषों की ओर से देर रात से लंगर तैयार करने की सेवा शुरू कर दी गयी. मालूम हो कि यहां काफी संख्या में लोग लंगर चखने के लिए आते हैं. न सिर्फ सिख समाज बल्कि विभिन्न समाज के लोग शामिल होते हैं. इस दिन सिख समाज की महिलाओं की ओर से अपने-अपने घर से प्रसादा तैयार कर लंगर के लिए लेकर आयेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

