28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Prabhat Khabar Explainer : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 29 जुलाई से, जानिए क्या होता है प्रश्नकाल

Prabhat Khabar Explainer : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 29 जुलाई (शुक्रवार) से शुरू हो रहा है. इसमें छह कार्यदिवस हैं. इसमें प्रश्नकाल के दौरान विधायक सदन में सवाल पूछते हैं. विधायक अपने क्षेत्र, राज्य या समसामयिक विषयों से जुड़े प्रश्न करते हैं. प्रश्नकाल में तीन तरह के सवाल पूछे जाते हैं.

Prabhat Khabar Explainer : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 29 जुलाई (शुक्रवार) से शुरू हो रहा है. इसमें छह कार्यदिवस हैं. इसमें प्रश्नकाल के दौरान विधायक सदन में सवाल पूछते हैं. विधायक अपने क्षेत्र, राज्य या समसामयिक विषयों से जुड़े प्रश्न करते हैं. इन प्रश्नों को तीन श्रेणियों में बांटा जाता है. आपको बता दें कि 5 अगस्त तक ये मॉनसून सत्र चलेगा.

मुख्यमंत्री प्रश्नकाल समाप्त

झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में छह कार्यदिवस हैं. दो अगस्त को वित्तीय वर्ष 2022-2023 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. झारखंड में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए मॉनसून सत्र में सुखाड़ पर विशेष चर्चा की जायेगी. पहली बार सदन में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल नहीं होगा. बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है. पांच अगस्त तक चलने वाले मॉनसून सत्र की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल होगा. इस दौरान विधायक सदन में सवाल पूछेंगे.

Also Read: झारखंड विधानसभा का Monsoon Session कल से, सुखाड़ पर होगी चर्चा, पहली बार नहीं होगा मुख्यमंत्री प्रश्नकाल

प्रश्नकाल में तीन तरह के होते हैं सवाल

प्रश्नकाल में तीन तरह के सवाल विधायक पूछते हैं. इनमें तारांकित प्रश्न, अल्पसूचित प्रश्न और ध्यानाकर्षण तीन तरह के सवाल किए जाते हैं. तीन श्रेणी के तहत विधायक सवाल पूछते हैं. इसमें क्षेत्र, राज्य और समसामयिक विषयों पर विधायकों द्वारा प्रश्न पूछे जाते हैं.

Also Read: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा, ग्रामीणों को मिलेगा वृक्षों का पट्टा, सुखाड़ से निबटने की है तैयारी

सरकार को सदन में घेरेगी बीजेपी

झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें विधानसभा में सरकार को घेरने की रणनीति बनायी गयी. विपक्षी विधायकों ने राज्य के एजेंडे पर भी इस दौरान चर्चा की. पांच अगस्त को मॉनसून सत्र की कार्यवाही समाप्त होगी.

Also Read: Jharkhand News: धनबाद जज मर्डर केस, राहुल वर्मा एवं लखन वर्मा दोषी करार, 6 अगस्त को सजा सुनायेगी अदालत

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें