खलारी. बुकबुका पंचायत स्थित खलारी थाना के समीप लगा ट्रांसफॉर्मर मंगलवार से खराब है, जिसके कारण खलारी थाना सहित बड़ा इलाका अंधेरे में है. बिजली आपूर्ति बाधित होने से थाना सहित ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने की कोशिश की गयी, लेकिन तकनीकी खराबी दूर नहीं हो सकी. कई बार बिजली विभाग और प्रशासन को सूचना देने के बावजूद अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं रहने से रात के अंधेरे में रहना मुश्किल हो गया है, वहीं स्कूली छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. लोगों ने विभाग से नया ट्रांसफॉर्मर लगा कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

