रांची. राजधानी के 33 केवी पॉलिटेक्निक सब स्टेशन में भूमिगत केबल को डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर में कनेक्ट करने के लिए दो घंटे का शटडाउन लिया गया था. काम पूरा करते वक्त इस समयावधि का ख्याल नहीं रखा गया और अघोषित तौर पर बिजली इससे ज्यादा देर तक कटी रही.
सुबह 11 से एक बजे तक शट डाउन लेने की सूचना दी गयी था, लेकिन बिजली तीन बजे के करीब आयी. इस बीच एक बार बिजली थोड़ी देर के लिए आयी थी. भूमिगत केबल का कार्य कर रही कंपनी केइआई द्वारा अक्सर कम समय के लिए शटडाउन लिया जाता है, जबकि इस समय का पालन शायद ही कभी किया जाता है.
बिजली नहीं रहने के कारण पीपी कंपाउंड, क्लब रोड, रेडिशन ब्लू होटल, सुजाता चौक, मेन रोड, चडरी, चर्च रोड, पत्थलकुदवा, एकरा मस्जिद व आसपास के क्षेत्रों के उपभोक्ता परेशान रहे.
posted by : sameer oraon