9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

crime news : सब इंस्पेक्टर की हत्या में दोस्तों पर भी पुलिस को संदेह

उठ रहे कई सवाल, दोस्तों से पूछताछ कर रही है पुलिस

रांची (वरीय संवाददाता). कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर रिंग रोड अमर होटल के समीप शुक्रवार की देर रात हुई स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कुमार कच्छप की हत्या मामले में पुलिस को उसके दोस्तों पर कुछ संदेह है. मामले में पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को जांच के दौरान अनुपम कच्छप की बाइक और मोबाइल घटनास्थल पर पड़ा मिला है. इससे पुलिस को संदेह है कि उसे किसी ने लूटपाट के इरादे से गोली नहीं मारी होगी. अन्यथा अपराधी बाइक और मोबाइल घटनास्थल पर नहीं छोड़ते. अनुपम कच्छप के शरीर के जिन स्थानों पर गोली लगी है, उससे पुलिस को संदेह है कि पहले उसे किसी अपराधी ने थोड़ी दूर से गोली मारने का प्रयास किया होगा. अनुपम ने जब खुद को बचाने के लिए हाथ आगे किया होगा, तब गोली उसकी हथेली में लग गयी. इसके बाद जब वह घायल होने के बाद गिर गया, तब अपराधियों ने उसे तीन और गोली मार दी. रिंग रोड स्थित इंडिया होटल के संचालक ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे दो युवक उसके पास खाना की तलाश में पहुंचे थे. लेकिन होटल में खाना खत्म हो चुका था. होटल के कर्मियों के लिए खाना बन रहा था. इस पर दोनों ने कहा कि हमारे लिए भी कुछ व्यवस्था कर दीजिए ने. कहीं खाना नहीं मिल रहा है. तब दोनों को मछली और चावल बनाकर देने के लिए निर्णय लिया गया. इसके बाद उसके अन्य दोस्त भी खाना खाने पहुंचे थे. इस बात की जानकारी कांके थाना पुलिस को दी गयी है. सवाल जिनका जिनका जवाब तलाशने के लिए पुलिस कर रही पूछताछ – रिंग रोड स्थित स्थित होटल इंडिया में सभी लोग खाना खाने के बाद जब अनुपम के सभी दोस्त गाड़ी से चले गये, तब इतनी रात में अनुपम कच्छप को बाइक से अकेले आने के लिए उसके दोस्तों ने क्यों कहा और उसे अकेले आने के लिए क्यों छोड़ दिया? – अनुपम कच्छप को बीच रास्ते में वापस किसी ने हत्या के लिए फोन कर वापस तो नहीं बुलाया. इसके पीछे उसके किसी परिचित का हाथ तो नहीं? – जब अनुपम कच्छप की हत्या की जानकारी उसके दोस्तों को रात के 1.30 बजे मिली, तब इतनी देर बाद सुबह 3.13 बजे कांके थाना की पुलिस को घटना की सूचना क्यों दी गयी? हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ले रही कॉल डंप का सहारा : पुलिस की तकनीकी शाखा की एक टीम हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए घटनास्थल का कॉल डंप हासिल करने का प्रयास कर रही है, ताकि स्पष्ट हो सके कि घटना के दौरान नजदीक के मोबाइल टावर के संपर्क में किन लोगों का मोबाइल था. पुलिस अनुपम कच्छप के मोबाइल नंबर का सीडीआर भी हासिल करने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें