PM Kisan 13th Instalment: झारखंड के लाखों किसानों का इंतजार खत्म हुआ. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनके बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के 2,000 रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं. झारखंड में 17.33 लाख किसान ऐसे हैं, जिन्हें इस 2,000 रुपये का इंतजार था. पिछली बार इनके खाते में पैसे आये थे. इस बार कितने किसानों के बैंक में पीएम मोदी ने डीबीटी के जरिये पीएम किसान की 13वीं किस्त ट्रांसफर की है, उसकी सटीक जानकारी अभी झारखंड के कृषि विभाग के अधिकारियों के पास भी नहीं है.
अधिकारियों का कहना है कि झारखंड में कुल 28,53,545 किसानों ने पीएम किसान के लाभुक के रूप में अपना पंजीकरण करवा रखा है. लेकिन इन सभी किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं होते. पिछली बार यानी अगस्त-नवंबर के दौरान 17,32,863 किसानों के खाते में ही पैसे आये थे. इस बार यह संख्या इतनी ही है, इससे अधिक है या इससे कम है, इसके बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि मंगलवार से पहले इसका आंकड़ा दे पाना संभव नहीं है.
अगर आपने भी पीएम किसान योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा रखा है और आपके बैंक अकाउंट में पीएम किसान के पैसे आते रहे हैं, तो आप भी अपना अकाउंट चेक कर लीजिए. आपके अकाउंट में पैसे आये या नहीं यह जरूर देख लीजिए. पीएम मोदी ने 27 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के अकाउंट में भेजी जाने वाली राशि की 13वीं किस्त जारी कर दी.
पीएम मोदी ने किसानों के खाते में आज 16 हजार करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिये भेजे. पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी से करीब 8 करोड़ किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये. इस तरह अब तक मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तेहत किसानों के अकाउंट में 2.30 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं.
पीएम किसान की 14वीं किस्त का इंतजार
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने फरवरी, 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. तब से अब तक 13 बार किसानों के खाते में पैसे भेजे जा चुके हैं. मोदी सरकार साल में तीन बार छोटे और सीमांत किसानों के अकाउंट में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर करती है, ताकि उन्हें खेती-बारी में मदद मिल जाये. इस तरह किसानों को एक साल में 6,000 रुपये मिल जाते हैं. अब किसानों को पीएम किसान की 14वीं किस्त का इंतजार रहेगा.