18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के पारिजात होम्स अपार्टमेंट की कहानी: बिल्डर ने किया था सुरक्षा के इंतजाम का वादा, अब तक CCTV नहीं लगाया

बिल्डर ने फ्लैट खरीदारों से कहा था कि उसकी पहली प्राथमिकता यहां रह रहे लोगों की सुरक्षा है. इसके लिए मुख्य गेट से लेकर हर फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा

नामकुम ब्लॉक सीआरसी रोड में तीन बिल्डरों (केतन, अक्षय व अशोक) ने मिलकर पारिजात होम्स अपार्टमेंट का निर्माण कराया है. जी प्लस फोर के इस भवन में कुल 20 फ्लैट हैं. अपार्टमेंट निर्माण के दौरान बिल्डर ने फ्लैट बुक कराने वाले लोगों को तरह-तरह के सपने दिखाये. लेकिन जब फ्लैटधारक अपने फ्लैट में शिफ्ट हुए, तो उनके सारे सपने धराशायी हो गये. बिल्डर ने बुकिंग के दौरान जो वादा किया था, हकीकत उसके एकदम विपरित था.

बिल्डर ने फ्लैट खरीदारों से कहा था कि उसकी पहली प्राथमिकता यहां रह रहे लोगों की सुरक्षा है. इसके लिए मुख्य गेट से लेकर हर फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. लेकिन लोगों के शिफ्ट हुए आज दो साल होने को हैं, बिल्डर ने सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया. अंत में थक-हार फ्लैटधारकों ने चंदा कर अपार्टमेंट में पांच सीसीटीवी कैमरा लगाया है.

जो वादे पूरे नहीं हुए

हर फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का किया था वादा, एक भी नहीं लगाया

फ्लैट बेचे हुए दो साल हो गये, पार्किंग का अब तक नहीं हुआ बंटवारा, सोसाइटी का भी नहीं किया गठन

दो गेट लगाने की बात कही थी. एक गेट से चल रहा है काम

दो लिफ्ट में से केवल एक लिफ्ट लगाया गया

अपार्टमेंट का पेंट भी नहीं कराया

ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त नहीं होने के कारण खुले में बहता है पानी

पारिजात होम्स अपार्टमेंट

दो में से एक लिफ्ट बिल्डर ने नहीं लगायी

बिल्डर ने अपार्टमेंट में लोगों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट लगाने की बात कही थी. लेकिन दूसरा लिफ्ट अब तक नहीं लगाया गया है. बिल्डिंग को पेंट भी नहीं किया गया है.

वादे के मुताबिक हमने अपार्टमेंट में सीसीटीवी लगाने से लेकर रेन वाटर हार्वेस्टिंग तक का निर्माण कराया है. पीछे का बाउंड्रीवॉल नहीं हो पाने के कारण अब तक पार्किंग का बंटवारा नहीं हुआ है. जैसे ही बाउंड्री वॉल होगा, हम सोसाइटी का भी गठन कर देंगे. कुछ फ्लैट अब तक नहीं बिके हैं. इस कारण लिफ्ट सहित कुछ काम अधूरे हैं. जैसे ही फ्लैट बिक जायेगा, सारे अधूरे काम पूरे कर दिये जायेंगे.

केतन, बिल्डर, हाइटेक डेवलपर

आपके साथ भी हुआ है धोखा, तो सूचना दें

बिल्डरों की वादाखिलाफी के शिकार फ्लैट मालिक प्रभात खबर को सूचना दे सकते हैं. प्रभात खबर आपकी समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करेगा. सूचनाएं व्हाट्सऐप नंबर 7004459266 पर दी जा सकती है. सूचनादाता का नाम सार्वजनिक नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel