30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिवसीय भव्य श्रीराम कथा आज से

आर्य ज्ञान प्रचार समिति की ओर से 29 मई से दो जून तक डीएवी नंदराज बरियातू में संगीतमय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है.

रांची. आर्य ज्ञान प्रचार समिति की ओर से 29 मई से दो जून तक डीएवी नंदराज बरियातू में संगीतमय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति गोपाल पाठक द्वारा किया जायेगा. आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यह पांच दिवसीय कथा खुद में अनोखी होनेवाली है. प्रायः ऐसी कथाओं में बाल लीला का वर्णन होता है, लेकिन इस कथा से बच्चों के चरित्र निर्माण, माता-पिता के कर्तव्य, पति-पत्नी की समझ और मित्र व शत्रु के साथ व्यवहार नीति आदि संपूर्ण जीवन व्यवस्था को जाना जा सकता है. इस कथा को कहने के लिए पूज्य आचार्य कुलदीप जी का 28 मई को मेरठ से रांची आगमन हो रहा है. इसके तहत प्रतिदिन प्रात: आठ से 9.30 बजे तक यज्ञ और सांय काल में 4.30 से 7.30 तक संगीतमय राम कथा होगी. कथा के सफल आयोजन में शत्रुघ्न लाल गुप्ता, सुशीला गुप्ता, प्रेम प्रकाश आर्य, राजेंद्र आर्य, अजय आर्य, संजय पोद्दार, सुनील गुप्ता और पुनीत माहेश्वरी सहित कई सदस्य लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें