रांची.
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड की ओर से सिखों के 10वें गुरु सरबन्स दानी साहिबे कमाल दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के संदर्भ में पिछले आठ दिन से प्रभात फेरियां निकाली गयी. समापन मंगलवार को गुरुद्वारा साहिब मेन रोड में किया गया. गुरुद्वारा साहिब मेन रोड की प्रभात फेरी सुबह 4:30 बजे शुरू हुआ और समाप्ति के बाद गुरु का लंगर अटूट बाटा गया. गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी की ओर से समूह संगत का धन्यवाद किया गया. सरदार गगनदीप सिंह सेठी की ओर से गुरपर्व संबंधित कार्यक्रम के बारे में कहा गया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी के पावन प्रकाश पर्व के संबंध में तख्त श्री हरिमंदर जी पटना साहिब के लिए लंगर की सेवा करने के लिए सिख सेवक जत्था रांची की अगुवाई में 90 सेवादारों का जत्था रांची से पटना के लिए बुधवार को शाम 07:30 बजे रांची स्टेशन से रवाना होगा. विशेष दीवान 27 दिसंबर को गुरु नानक स्कूल में सुबह 10 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक सजाया जायेगा. गुरुपर्व में विशेष तौर पर रागी जत्था भाई साहिब भाई जलविंदर सिंह अमृतसर वाले रांची आयेंगे. इस अवसर पर गगनदीप सिंह, कृपाल सिंह, गुरुचरण सिंह, मान सिंह, कुलवंत सिंह, महिंदर कुमार, सुरिंदर सिंह, हरमीत सिंह, सुरजीत सिंह, रनप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, हरपाल सिंह, बलजीत सिंह, हरभजन सिंह, हरिंदर सिंह, हरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

