19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान रांची में दवाइयों की कोई कमी नहीं, आपूर्ति करने वाले वाहनों को दिया जा रहा पास

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में दवाओं की कोई किल्लत नहीं है. आमजनों को खाद्य सामग्री, दवाइयां इत्यादि अन्य जरूरी सामान मिलने में कोई समस्या न हो, इसके लिए जिला प्रशासन वाहन पास जारी कर रहा है. रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने ये बातें कही हैं. उन्होंने कहा है कि देशभर में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान लोगों को परेशानी से बचाने की हरसंभव कोशिश प्रशासन कर रहा है.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में दवाओं की कोई किल्लत नहीं है. आमजनों को खाद्य सामग्री, दवाइयां इत्यादि अन्य जरूरी सामान मिलने में कोई समस्या न हो, इसके लिए जिला प्रशासन वाहन पास जारी कर रहा है. रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने ये बातें कही हैं. उन्होंने कहा है कि देशभर में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान लोगों को परेशानी से बचाने की हरसंभव कोशिश प्रशासन कर रहा है.

Also Read: Covid19 Pandemic: झारखंड में कोरोना से दूसरी मौत, हिंदपीढ़ी के बुजुर्ग ने रिम्स में दम तोड़ा, पत्नी और दो बेटे भी हैं पॉजिटिव

उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान आमजनों को हर सुविधा उपलब्ध होता रहे, इसलिए दवाइयों की आपूर्ति में लगे वाहनों को पास निर्गत किया जा रहा है. जिला में दवाइयों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन ने केमिस्ट एसोसिएशन एवं जेनरिक फैमिली फाउंडेशन के सदस्यों के साथ इस संबंध में बैठक की थी. उन्होंने बताया कि रांची में दवाइयों आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या नहीं है.

उन्होंने बताया कि जेनेरिक फैमिली फाउंडेशन ने कहा कि जिला प्रशासन से जिस प्रकार के सहयोग की उम्मीद थी, वह मिल रही है. श्री रे ने ड्रग ऑफिस के अधिकारियों को इस संबंध में लगातार पड़ताल करने एवं हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. कहा है कि किसी भी कीमत पर दवाइयों की जमाखोरी या कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें