15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निफ्ट 2025 के लिए छह जनवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, कब होगी परीक्षा? यहां मिलेगा एडमिशन

NIFT 2025 Entrance Exam: निफ्ट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) 2025 के लिए छह जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. नौ फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी. रांची और धनबाद में परीक्षा केंद्र चिह्नित किए जाएंगे.

NIFT 2025 Entrance Exam: रांची-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए 06 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा दो फॉर्मेट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और पेपर बेस्ड टेस्ट 09 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. इस वर्ष परीक्षा के लिए रांची और धनबाद में केंद्र चिह्नित किए जाएंगे. प्रवेश परीक्षा के जरिए विद्यार्थी सत्र 2025-26 के यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्राम में शामिल हो सकेंगे. देशभर में 16 निफ्ट के संस्थान हैं. कुल 5330 सीटें हैं.

ये है आवेदन शुल्क


जेनरल और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपए और एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए 1500 रुपए तय है. लेट फाइन 5000 रुपए के साथ अभ्यर्थी 07 जनवरी से 09 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के क्रम में हुई त्रुटि को सुधारने के लिए करेक्शन विंडो 10 से 12 जनवरी तक खोला जायेगा.

देशभर में हैं 16 निफ्ट


निफ्ट 2025 में सफल होने वाले विद्यार्थी देशभर के 16 निफ्ट संस्थान में यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्राम में नामांकन ले सकेंगे. यूजी प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थी – बैचलर ऑफ डिजाइन और बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में नामांकन ले सकेंगे. पीजी प्रोग्राम के तहत – मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स में शामिल होंगे. यूजी और पीजी कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थी पीएचडी के लिए आवेदन कर सकेंगे.

देशभर के निफ्ट में 5330 सीटें


प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थी को निफ्ट संस्थानों में मौजूद 5330 सीट में नामांकन का मौका मिलेगा. निफ्ट कैंपस- नयी दिल्ली, चेन्नई, गांधीनगर, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, कांगरा, कन्नुर, पटना, रायबरेली, शिलांग व श्रीनगर में हैं.

ये भी पढ़ें: Dhanbad News:छात्रों के हुनर को पंख देता है एनआइएफटी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel