7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sports : शेखर जमुआर ने नये खेल निदेशक का प्रभार ग्रहण किया

पूर्व खेल निदेशक संदीप कुमार सहित कार्यालय के सारे पदाधिकारी व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया

रांची.

शेखर जमुआर ने गुरुवार को नये खेल निदेशक के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया. खेल निदेशालय पहुंचने पर पूर्व खेल निदेशक संदीप कुमार सहित कार्यालय के सारे पदाधिकारी व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. श्री जमुआर पूर्व में गढ़वा डीसी रहे थे. वे पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे. प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने निदेशालय के सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और कार्यों की जिम्मेवारी के बारे में जानकारी ली. प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को फोकस कर काम किया जायेगा. राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिले, इस दिशा में काम होगा. साथ ही ज्यादातर खिलाड़ियों की भागीदारी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो, ऐसा प्रयास रहेगा.

राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप : झारखंड की झोली में आये पांच पदक

रांची. जयपुर के पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में आयोजित 34वीं सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में गुरुवार को झारखंड की झोली में पांच पदक आये. चैंपिनयनशिप के अंतिम दिन झारखंड के सीनियर खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीते. चैंपियनशिप में झारखंड से कुल 33 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में झारखंड के चंदन कुमार, शिवम उरांव, आकाश उरांव ने स्वर्ण पदक, एलपी सिंह ने रजत, जबकि प्रिया गाड़ी ने कांस्य पदक जीता. खिलाड़ियों को झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा (सांसद), डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू, चंचल भट्टाचार्य, उदय साहू, प्रियदर्शी अमर, शैलेंद्र कुमार, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी व शिवेंद्र दुबे ने शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel