10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर निकाला गया नगर कीर्तन

श्री हरि सभा समिति, काली मंदिर रोड, डोरंडा की ओर से 13 मई तक चलनेवाले अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर गुरुवार से पूजा शुरू हो गयी.

रांची. श्री हरि सभा समिति, काली मंदिर रोड, डोरंडा की ओर से 13 मई तक चलनेवाले अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर गुरुवार से पूजा शुरू हो गयी. पहले दिन शाम में भगवान का अधिवास हुआ. फिर नगर कीर्तन निकाला गया. भक्त विभिन्न मंदिरों में गये और देवी-देवता से इसमें शामिल होने के लिए आग्रह किया. भक्त श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर डोरंडा, डोरंडा गेंदाटांड स्थित मंदिर और भवनाथपुर होते हुए काली मंदिर पहुंचे. 10 मई को सुबह चार बजे से अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू हाेगा. संकीर्तन में सात मंडली हिस्सा ले रही हैं. इनमें श्री हरि सभा समिति डोरंडा काली मंदिर रोड, नित्यानंदो संप्रदाय बांकुड़ा, विश्व सुख संप्रदाय दुर्गापुर, चंडीदास महतो संप्रदाय इचाक झालिदा, जगन्नाथ महतो संप्रदाय मराठी पश्चिम बंगाल, उत्तम कुमार संप्रदाय भाजिडीह और विष्णु दास संप्रदाय कोटशिला शामिल हैं.

ये हुए शामिल

नगर कीर्तन में सुबोध गोप, चंदन घोष (टापू), दीपक घोष (पिंटू), मालीना दीदी, उमेश बर्मन, विश्वजीत घोष, श्यामल घोष, महादेव घोष, अशोक लाल, तिजुस घोष, आबिर गोप, समीर गोप, माला गोप, तापोसी गोप, सुमित घोष, जवाहर यादव, अध्यक्ष अशोक घोष, उपाध्यक्ष गोकुल घोष, मंत्री बिट्टू घोष, उप मंत्री विक्की घोष, तुलसी घोष कोषाध्यक्ष और राहुल घोष सह कोषाध्यक्ष आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें