14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख से ज्यादा सैंपल की हो चुकी जांच, 1599 संक्रमितों में 1311 प्रवासी

झारखंड में कोरोना जांच का सैंपल एक लाख के पार हो गया है. 24 मार्च से शुरू हुई जांच में अब तक एक लाख एक हजार 609 लोगों के सैंपल लिये गये हैं.

रांची : झारखंड में कोरोना जांच का सैंपल एक लाख के पार हो गया है. 24 मार्च से शुरू हुई जांच में अब तक एक लाख एक हजार 609 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. 31 मार्च को रांची में पहला केस मिला था. इसके बाद लगातार केस मिलने का सिलसिला जारी रहा. अब तक 1599 संक्रमित मिले हैं. इनमें से लगभग 1311 प्रवासी हैं. सबसे अधिक 225 प्रवासी सिमडेगा जिले में संक्रमित मिले हैं. वहीं, राज्य का कोई भी जिला कोरोना के संक्रमण से अछूता नहीं रह गया है.

कोरोना से राज्य में आठ लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक सबसे अधिक 229 पॉजिटिव मामले सिमडेगा से मिले हैं. वहीं, सबसे कम एक कोरोना संक्रमित गोड्डा से मिला है. राजधानी रांची में अब तक 161 संक्रमित मिल चुके हैं. इसमें राज्य के सबसे पहले कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी से मिले 60 संक्रमित शामिल हैं.

ग्रोथ रेट 9.58 प्रतिशत : झारखंड में वर्तमान में मरीजों के मिलने की दर 9.58 प्रतिशत है. जबकि भारत में यह दर 4.06 प्रतिशत है. झारखंड में 7.58 दिन में पॉजिटिव की संख्या दोगुनी हो जा रही है. जबकि भारत में 17.42 दिन में संख्या दोगुनी हो रही है. झारखंड में रिकवरी रेट 39.3 प्रतिशत है, जबकि भारत में 49.20 प्रतिशत है. यहां मृत्यु दर 0.50 प्रतिशत है. जबकि भारत में 2.83 प्रतिशत मृत्यु दर है.

प्रवासियों का आना कम हुआ, केस घटने की उम्मीद : झारखंड में एक मई से लेकर पांच जून तक प्रवासियों का अाना हुआ है. अब उनके आने का सिलसिला कम हुआ है. स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि 15 जून के बाद से केस कम मिलने लगेंगे. प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी का अनुमान है कि मई में जितने प्रवासी आये थे, उसकी तुलना में जून में प्रवासियों का आना कम हो गया है. इस कारण केस में भी कमी आने की संभावना है.

हिंदपीढ़ी से तीन मिले : शुक्रवार को हिंदपीढ़ी से तीन पॉजिटिव मिले हैं. इनमें दो पुरुष व एक महिला है. मांडर से दो महिला संक्रमित मिली हैं. अनगड़ा से एक दिव्यांग युवक, नामकुम से एक, मेडिका से एक(बोकारो) व कांटाटोली से एक पॉजिटिव मिले.

38 मरीज हुए स्वस्थ : गढ़वा से दो, गिरिडीह से 11, हजारीबाग से 13, खूंटी से एक, लातेहार से छह, लोहरदगा से चार, पलामू से एक मरीज स्वस्थ हुए हैं.

40 से अधिक उम्रवालों की होगी स्वास्थ्य जांच : कोरोना को लेकर पूरे राज्य में जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान चलाया जायेगा. 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने सभी जिलों को इससे संबंधित पत्र भेजा है. 18 जून से यह अभियान शुरू होगा. गांवों में एएनएम एवं सीएचओ कैंप लगाकर जांच करेंगे. इसमें मुखिया सहयोग करेंगे. शहरी क्षेत्र में सर्वे का काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगी.

18 जून से चार दिनों तक 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा. 19 से 21 जून तक सहिया गांव के हर घर का भ्रमण कर फॉर्म ए भरेगी. सहिया हर परिवार के 40 वर्ष से अधिक लोगों की सूची बनायेगी. 22 से 24 जून तक एएनएम एवं सीएचओ द्वारा 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी. इसमें हाई बीपी, डायबिटीज, सांस संबंधी, लिवर संबंधी समस्या, मुंह के कैंसर, कुष्ठ रोग की जांच की जायेगी.

गुरुवार को मिले 48 नये कोरोना संक्रमित : गुरुवार को झारखंड में 48 नये संक्रमित मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1599 हो गये हैं. गुरुवार को मिले संक्रमितों में लोहरदगा से एक, लातेहार से पांच, पूर्वी सिंहभूम से पांच, पश्चिमी सिंहभूम से दो, कोडरमा से तीन, बोकारो से एक, हजारीबाग से दो, रांची से नौ और सिमडेगा से 20 शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें