प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी थाना क्षेत्र में कई वर्षों से डीजल चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात ‘गुलेल गैंग/मंकी कैप गैंग’ पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो ने बताया कि उक्त कार्रवाई खलारी थाना कांड संख्या 79/2025 (दिनांक 09.11.2025) के तहत दर्ज मामले के अनुसंधान के दौरान की गयी है. बताया कि 08/09 नवंबर 2025 की रात केडीएच माइंस स्थित मधुकॉन कंपनी के निर्माणाधीन बंकर साइट से आठ से 10 अज्ञात अपराधियों ने सैकड़ों लीटर डीजल और अन्य कीमती सामान की चोरी की थी. गार्ड द्वारा रोकने का प्रयास करने पर अपराधियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. सभी अपराधी बंदर टोपी (मंकी कैप) पहने हुए थे और हाथों में गुलेल लिये थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. इसी क्रम में 13 नवंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम केकराहीगढ़ा के निकट जंगल में आठ से 10 अपराधी फिर से डीजल चोरी की योजना बना रहे हैं. पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, अपराधी भागने लगे. लेकिन घेराबंदी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दो लोग अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से गैलन, गुलेल, बंदर टोपी, रिंच, एंकर सहित कई उपकरण बरामद किये गये हैं. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे कई वर्षों से पिपरवार, आम्रापाली और एनके क्षेत्र में डीजल चोरी और अन्य घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. पहचान छिपाने के लिए वे बंदर टोपी पहनते थे और गार्ड व मजदूरों को डराने के लिए गुलेल का उपयोग करते थे. उन्होंने 08/09 नवंबर की घटना तथा 12/13 अप्रैल 2025 को केडीएच साइडिंग बंकर के पास डीजल चोरी के दौरान गार्ड पर हमले की घटना में भी संलिप्तता स्वीकार की.गिरफ्तार आरोपी :
गिरफ्तार अपराधियों में बोलेन्द्र उरांव उर्फ गोल्डेन (30), मनोज उरांव (28), सुनील उरांव (28), विजय उरांव (28), अजय उरांव (30) और दिलीप उरांव (30) शामिल हैं. उक्त सभी चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहनेवाले हैं.बरामद सामान :
पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, दो वेल्डिंग मशीन, वेल्डिंग केबल का एक बंडल, तीन इलेक्ट्रिक केबल बंडल, चार खाली प्लास्टिक गैलन, तीन गुलेल, छह बंदर टोपी, तीन रिंच एवं दो एंकर बरामद किये हैं. पुलिस फरार दोनों अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.खलारी पुलिस की बड़ी सफलता, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद
14 खलारी 05, खलारी पुलिस द्वारा पकड़ा गया गुलेल गैंग/मंकी कैप गैंग के सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

