प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी कोयलांचल में शनिवार को धनतेरस पर केडी सहित अन्य बाजार में जमकर धन की बारिश हुई. ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्राॅनिक, बर्तन, कपड़े और सर्राफा दुकान में जमकर कारोबार हुआ. खलारी कोयलांचल में करीब दस करोड़ से अधिक की खरीद-बिक्री हुई. कई दुकानदारों ने बताया कि बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष अच्छी बिक्री हुई है. शाम में जमकर भीड़ हुई. धनतेरस पर शहर-गांव व कस्बे के बाजार गुलजार रहे. शुभ मुहूर्त में लोगों ने बर्तन, वाहन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की खरीदारी की. लोगों ने पहले ही वाहनों की बुकिंग करा ली थी और शुभ मुहूर्त में वाहनों को लेने पहुंचे.खूब बिके टीवी व फ्रिज :
इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में भी सुबह से ही भीड़ रही. लोगों ने एलइडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन की जमकर खरीदारी की. खलारी केडी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विक्रेता ने बताया कि धनतेरस पर वाशिंग मशीन, एलइडी, फ्रिज सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री हुई.खूब बिके चांदी के सिक्के :
धनतेरस पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण खरीदे. विशेष तौर पर चांदी के सिक्के खरीदे. जानकारी के अनुसार धनतेरस पर कुल डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में सोना महंगा होने के कारण चांदी की बढ़िया बिक्री हुई.बाइक शोरूम में भीड़ :
खलारी के मोटरसाइकिल शोरूम में खूब भीड़ रही. लोग अपनी पसंदीदा मोटरसाइकिल खरीदते नजर आये. शोरूम के संचालक ने बताया कि सुबह से देर शाम तक करीब चार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. 300 से अधिक बाइकें बिकी हैं. टाटा शोरूम में 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर की बिक्री हुई. जिसमा मूल्य 80 लाख रुपये हैं.खूब बिके झाड़ू :
धनतेरस पर लोगों ने जमकर झाड़ू की खरीदारी की. 40 रुपये से लेकर 70 रुपये तक में झाडृ बिके. खलारी केडी, डकरा, करकट्टा, बाजारटांड़, धमधमिया, राय सहित अन्य स्थानों के बाजारों में काफी चहल-पहल रही.फ्लैग ::::::: 300 दो पहिया वाहन की हुई बिक्री, बीते वर्ष से बेहतर रहा बाजार
खलारी में करीब 10 करोड़ रुपये का हुआ कारोबार
18 खलारी 04: केडी बाजार में बर्तन खरीदते लोग.
18 खलारी 05:- खलारी में झाड़ू खरीदती महिलाएं.
18 खलारी 06:- केडी रोड में गहमा-गहमी का दृश्य. B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

