रांची. विधानसभा थाना क्षेत्र के नया सराय में घर में घुसकर एक महिला के साथ छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें असलम नामक व्यक्ति को आरोपी बनाया है. महिला ने कहा है कि 30 जून की शाम असलम मेरे घर का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद घर में घुसकर मेरे साथ छेड़खानी और जबरदस्ती करने की कोशिश की. कपड़ा भी फाड़ दिया. उस वक्त घर में मेरे दो बच्चे और ननद मौजूद थीं. उसकी मंशा घर में चोरी करना या कोई अपराध करना हो सकता था.
एटीएम कार्ड बदलकर निकाल लिये 72,700 रुपये
रची. एटीएम कार्ड बदलकर बदमाशों ने एक व्यक्ति के खाते से सात बार रुपये निकाले और ऑनलाइन खरीदारी की. इस संबंध में ऊं शाति नगर, नीचे हटिया निवासी अभिषेक कुमार ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि वे 28 जून को अपराह्न करीब 3:30 बजे बिरसा चौक के समीप स्थित केनरा बैंक की एटीएम से 10 हजार रुपये निकाले. इसी दौरान दो अनजान व्यक्ति आये. दोनों ने हेलमेट लगा रखा था. उन्होंने कहा कि आपका 10 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकलेगा. मिनी स्टेटमेंट निकालिये. उनलोगाें ने मुझे बातों में उलझा दिया. इसी बीच मेरे पीछे से मेरे एटीएम का पिन देख लिया. उन्होंने मेरा एटीएम कार्ड भी बदल दिया. इसके बाद वे केनरा बैंक बिरसा चौक शाखा मैनेजर से मिलने के लिए गये, लेकिन बैंक बंद था. कुछ देर बाद मेरे मोबाइल नंबर पर पैसे निकासी किये जाने का मैसेज आने लगा. तब उन्होंने बैंक के टॉल फ्री नंबर पर फोन कर केनरा बैंक के खाता से लेन-देन की प्रकिया पर रोक लगवायी. 30 जून को केनरा बैंक कटहल मोड़ शाखा के मैनेजर से बात की, तब उन्हाेंने मेरे खाते से ट्रांजेक्शन का ब्योरा दिया. इसमें पता चला कि आरोपियों द्वारा मेरे खाते से सात बार (एटीएम से) में रुपये की निकासी की गयी और एक बार ऑनलाइन खरीदारी की गयी है. इस तरह खाते से कुल 72,700 की अवैध निकासी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

