23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया, रैली में मांगेंगे हिसाब : कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि भाजपा द्वारा देश की जनता के साथ किये गये धोखे को उलगुलान न्याय महारैली में उजागर किया जायेगा. उलगुलान न्याय महारैली में झारखंड के जन की बात होगी,

रांची. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि भाजपा द्वारा देश की जनता के साथ किये गये धोखे को उलगुलान न्याय महारैली में उजागर किया जायेगा. उलगुलान न्याय महारैली में झारखंड के जन की बात होगी, झारखंडी जनता के अधिकारों की बात होगी. पिछले एक दशक से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने झारखंड के साथ अन्याय और सौतेला व्यवहार किया है. उलगुलान रैली में इसका जवाब मांगा जायेगा. कांग्रेस अध्यक्ष श्री ठाकुर ने शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ रैली की तैयारी की समीक्षा की. जिलाध्यक्षों के साथ रैली को लेकर रणनीति बनायी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. रांची से सटे जिलों के पदाधिकारियों को आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके साथ पार्टी प्रत्याशियों के साथ भी रैली को लेकर चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं को रैली के प्रचार-प्रसार और अभियान में जुटने को कहा है. उन्होंने रैली की सफलता को लेकर लोकसभा स्तरीय नेताओं व प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि रैली की तैयारी का जायजा लेने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और डॉक्टर सैयद नासिर हुसैन शनिवार को रांची पहुचेंगे. प्रदेश के नेताओं के साथ रैली के संबंध में विस्तृत चर्चा करेंगे. श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य की जनता भाजपा से 10 वर्षों का हिसाब मांग रही है. प्रधानमंत्री मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की इस चालाकी को जनता बखूबी समझ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश का युवा वर्ग रोजगार के अभाव में दर-दर की ठोकरे खा रहा है. मोदी सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों के हित में नीतियां बना रही थी, इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से चंदा दो धंधा लो का एक नया अध्याय इस देश में मोदी सरकार द्वारा शुरू किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें