खलारी. राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एनके एवं पिपरवार एरिया मुख्यालय में भव्य समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सुबह 10 बजे वंदे मातरम के पूर्ण संस्करण का उत्साहपूर्ण सामूहिक गायन किया गया, जिसमें 100 से अधिक सीआइएसएफ कर्मियों ने देशभक्ति की भावना के साथ भाग लिया. देश भर में अपनी व्यापक भौगोलिक उपस्थिति के साथ सीआइएसएफ ने इस राष्ट्रीय संदेश के व्यापक प्रसार को सुनिश्चित किया है. प्रमुख शहरों के साथ-साथ दूरदराज के क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक जन भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि नागरिकों को सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय एकता की साझा भावना से जोड़ा जा सके. सीआइएसएफ मुख्यालय, नयी दिल्ली द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सभी इकाइयों के कर्मियों ने सामूहिक गायन के साथ डिजिटल अभियान में भी भाग लिया. इसके तहत उन्होंने राष्ट्रगीत के पूर्ण संस्करण को रिकार्ड कर अपलोड किया. कई स्थानों पर उत्सव के उत्साह को बढ़ाने के लिए गायन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं. सभी इकाइयों और संरचनाओं ने प्रधानमंत्री के संबोधन के सीधे प्रसारण में सक्रिय रूप से भाग लेकर इस राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव की औपचारिक शुरुआत को गरिमा प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

