पुरुलिया की भजन गायिका शीतल कटारुका मधुर भजनों से रिझायेंगी
रांची. श्री राणी सती मंदिर, रातू रोड में 10 से 13 नवंबर तक मंगसिर बदी नवमी महोत्सव मनाया जायेगा. 10 नवंबर जल संचय सुबह पांच बजे, गणेश पूजन व ध्वजा पूजन सुबह सात बजे होगा. हवन दिन के तीन बजे से होगा. 11 को शोभायात्रा मंदिर से सुबह 10 बजे निकाली जायेगी. शहर के विभिन्न मार्ग रातू रोड चौक, हरमू रोड, कार्ट सराय रोड, चुरुवाला चौक, जेजे रोड, जैन मंदिर होते हुए शहीद चौक, सुभाष चौक, कुंजलाल स्ट्रीट, गांधी चौक, नॉर्थ मार्केट, रातू रोड से हरमू रोड होते मंदिर परिसर पहुंचेगी. 12 को अखंड ज्योत सुबह सात बजे से, मंगला पाठ सुबह 8:30 बजे से, सुंदरकांड दिन के एक बजे से होगा. वहीं, भजन संकीर्तन शाम पांच बजे से, चुनरी उत्सव शाम सात बजे और अष्टमी जागरण रात 11 बजे से एक बजे तक किया जायेगा. 13 को मंगला आरती, पूजा-अर्चना सुबह पांच बजे, छप्पन भोग, सवामनी भोग सुबह छह बजे, नवमी जागरण शाम सात से आठ बजे तक होगा. इसके बाद महाआरती रात आठ बजे, समापन आरती रात नौ बजे कर कार्यक्रम का समापन होगा.महोत्सव संयोजक बिमल झुनझुनवाला ने बताया कि दादी भक्तों को निशान यात्रा व मंगल पाठ का कार्ड चाहिए. वह मंदिर परिसर में आकर प्राप्त कर सकते हैं. इस वर्ष विशेष रूप से पश्चिम बंगाल पुरुलिया की भजन गायिका शीतल कटारुका रांची आ रही हैं. वह सभी दादी भक्तों को दादी के मधुर भजनों से रिझायेंगी. महोत्सव सह संयोजक दिनेश टेकरीवाल व राजेश जालान ने सभी दादी भक्तों से आग्रह किया है कि सभी कार्यक्रमों में सपरिवार शामिल हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

