रांची. श्री राणी सती मंदिर समिति की ओर से 10 से 13 नवंबर तक श्री राणी सती मंदिर में मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 10 नवंबर को जल संचय, गणेश पूजन, ध्वज पूजन, हवन किया जायेगा. 11 को शोभायात्रा निकाली जायेगी. वहीं, 12 को अखंड ज्योत, मंगला पाठ, सुंदरकांड, भजन-कीर्तन, चुनरी उत्सव, अष्टमी जागरण, 13 को मंगला आरती, छप्पन भोग, नवमी कीर्तन, महाआरती के बाद समापन आरती होगी. 12 नवंबर को दिन के एक से तीन बजे तक मंदिर परिसर में सवामनी प्रसाद का आयोजन किया गया है. आयोजन को लेकर विभिन्न सदस्यों को कार्य प्रभार दिया गया है. महोत्सव संयोजक बिमल झुनझुनवाला, महोत्सव सह संयोजक दिनेश टेकरीवाल, राजेश जालान, ध्वज पूजन व अखंड ज्योत रतन जालान सहित अन्य को प्रभार दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

