खलारी. एनके एरिया के मूल रैयत विस्थापित को उनका हक अधिकार दिलाने के लिए रैयत विस्थापित मोर्चा पूरी तरह तत्पर है. यह बात मोर्चा के एरिया प्रवक्ता रामलखन गंझू ने एक बयान जारी कर कहा. गंझू ने कहा कि मोर्चा रैयत विस्थापित को नौकरी, मुआवजा, बुनियादी सुविधाएं सहित हक अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत है. उन्होंने कहा कि आज भी पुरनाडीह परियोजना अंतर्गत कठोन और डेम्बुवा गांव के मूल रैयत नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. इन दोनों गांव में अधिकांश लोगों को नौकरी नहीं मिली है, जबकि दोनों गांव में कुछ लोगों की मिलीभगत से फर्जी कागजात बनाकर नौकरी ले ली गयी है और कुछ लेने के प्रयास में लगे हुए हैं, जो जांच का विषय है. गांव के मूल रैयतों को आजतक नौकरी क्यों नहीं मिली है. श्री गंझू ने कहा सीसीएल प्रबंधन इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच करके मूल रैयतों को नौकरी देने का काम करे, अन्यथा मोर्चा पूरी तरह से मुखर होकर जोरदार तरीके से आंदोलन करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मोर्चा ने रैयत विस्थापित की समस्याओं को लेकर प्रबंधन को 24 सूत्री मांग पत्र दिया है और अगर प्रबंधन इन मांगों पर जल्द कोई कार्रवाई नही किया, तो पूरे एनके एरिया को अनिश्चितकालीन बंद करा दिया जायेगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

