Liquor Scam: झारखंड के शराब घोटाला मामले में आज मंगलवार की सुबह एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस विनय चौबे के आवास पहुंची. आज सुबह करीब 11 बजे एसीबी की टीम आईएएस विनय चौबे के आवास पर पहुंची थी. यहां से एसीबी के अधिकारी विनय चौबे को अपने साथ ले गये. जानकारी के अनुसार विनय चौबे से एसीबी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. हालांकि फिलहाल एसीबी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मालूम हो विनय चौबे उत्पाद विभाग के तत्काल सचिव है. उनके कार्यकाल में कथित रूप से शराब घोटाला की बात कही जा रही है.
क्या है पूरा मामला ?
शराब घोटाला का यह पूरा मामला झारखंड में 31 मार्च 2022 से लागू नई उत्पाद नीति से संबंधित है. आरोप है कि इसके लिए जनवरी 2022 में झारखंड में उत्पाद नीति को बदलने के लिए छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ तत्कालीन उत्पाद सचिव व अन्य अधिकारियों ने प्लान किया और रायपुर में बैठक की थी. इसके अलावा यह भी आरोप है कि उत्पाद नीति लागू होने के बाद भी लगातार 2 वर्षों तक झारखंड उत्पाद नीति में छत्तीसगढ़ की एजेंसियां कार्यरत रहीं. नकली होलोग्राम, अवैध शराब की सप्लाई से झारखंड सरकार को करोड़ों की क्षति हुई.
इसे भी पढ़ें
Cannes 2025: रांची की ये एक्ट्रेस पहुंची कान्स, रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा, पिता हुए भावुक