Astro Science Centre: झारखंड के लोग अब ग्रह, तारे और नक्षत्रों को काफी करीब से जान और समझ पायेंगे. लातेहार और रामगढ़ में एस्ट्रो साइंस सेंटर की स्थापना की जा रही है. लातेहार जिला अंतर्गत नेतरहाट और रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू में एस्ट्रो पार्क बनाया जायेगा. यहां पर डिजिटल तारामंडल की भी स्थापना होगी, जो बच्चों के लिए काफी रोमांचक और ज्ञानवर्धक होगा. इसके निर्माण में लगभग 13 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
केंद्र सरकार देगी 2.86 करोड़ रुपये
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और झारखंड सरकार के संयुक्त पहल से स्कीम फॉर प्रोमोशन ऑफ कल्चर ऑफ साइंस के तहत इसकी स्थापना की जा रही है. नेतरहाट में इसके लिए महुआटांड़ अंचल के नेतरहाट मौजा में 5.64 एकड़ भूमि चिह्नित किया गया है. जबकि पतरातू में पतरातू अंचल अंतर्गत हेसला मौजा में 3.17 एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है. प्रत्येक सेंटर की स्थापना के लिए केंद्र व राज्य सरकार अलग-अलग राशि देगी. प्रति सेंटर लगभग 6 करोड़ 65 लाख रुपये खर्च का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसमें केंद्र सरकार 2.86 करोड़ तथा झारखंड सरकार 3.79 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
एस्ट्रो साइंस सेंटर में क्या होगा खास ?
एस्ट्रो साइंस सेंटर में गैलरी ऑफ एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, इनोवेशन एंड एक्टिविटी सेंटर और आउटडोर एग्जिविट्स बेस्ड ऑन एस्ट्रोनॉमी इत्यादि की सुविधाएं होंगी. इसमें खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित विषयों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. लोगों को सितारों, ग्रहों और अन्य खगोलीय पिंडों से परिचित कराया जायेगा. इसके अलावा इनोवेशन, शोध कार्य, वर्कशॉप, सेमिनार आदि का आयोजन भी होगा.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के 52 वर्षीय पर्वतारोही ने माउंट एवरेस्ट के शिखर पर लहराया तिरंगा, 4 दिनों में पूरी की चढ़ाई
Cannes 2025: रांची की ये एक्ट्रेस पहुंची कान्स, रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा, पिता हुए भावुक
यात्रीगण ध्यान दें! चक्रधरपुर रूट से चलने वाली 12 ट्रेनें 20 मई से 28 जून तक रद्द, जानें पूरी लिस्ट