14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकवि सुब्रह्मण्यम की जयंती पर भाषा उत्सव समारोह का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में सोमवार को भाषा उत्सव वार्षिक सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया.

पिपरवार. महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती की जयंती पर डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में सोमवार को भाषा उत्सव वार्षिक सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. वरिष्ठ शिक्षक एके लाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा की गयी. बच्चों के बीच भाषाओं के पार कविता और भाषाओं के माध्यम से संगीत विषय पर एक सार्थक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें यूकेजी से 11वीं कक्षा तक के बच्चों ने हिंदी, ओड़िया, अंग्रेजी, संस्कृत, क्षेत्रीय भाषा आदि में भाषा शब्द, भाषा वृक्ष व नये शब्दों के अभ्यास जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया. बच्चों को प्रार्थना सभा में एक ही शब्द के विभिन्न भाषाई रूप सिखाने के लिए रोचक अभ्यास कराया गया. वहीं, कक्षाओं में प्रश्नोत्तरी व दीवार पर बच्चों ने चित्रकारी की. उन्होंने विभिन्न कलाओं के चित्र बना कर बहुभाषी संस्कृति का शानदार प्रदर्शन किया. हिंदी शिक्षक डीपी मिश्रा ने भाषा उत्सव का महत्व बताते हुए बच्चों को भाषाओं की विविधता और अपनी विरासत को सम्मान देने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel