38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जमीन घोटाला: सब रजिस्ट्रार ने कर दिया था इनकार, छवि रंजन के निर्देश पर हुआ था जमीन का रजिस्ट्रेशन व म्यूटेशन

ईडी ने विशेष अदालत को बताया कि सेना के कब्जेवाली जमीन की बिक्री जगत बंधु टी स्टेट से की गयी. यह कंपनी कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल से संबंधित है. दस्तावेज में जमीन की बिक्री सात करोड़ रुपये में दिखायी गयी, लेकिन प्रदीप बागची को सिर्फ 25 लाख रुपये का ही भुगतान किया गया.

रांची : ईडी की ओर से सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री की चर्चा करते हुए विशेष अदालत में कहा गया कि तत्कालीन सब रजिस्ट्रार घंसी राम पिंगुआ ने इस जमीन का निबंधन करने से इनकार कर दिया था. इसके बावजूद सुनियोजित साजिश के तहत रांची के तत्कालीन डीसी छवि रंजन के निर्देश पर इस जमीन का निबंधन और म्यूटेशन हुआ था. जमीन घोटाले में इनकी अहम भूमिका है.

ईडी ने विशेष अदालत को बताया कि सेना के कब्जेवाली जमीन की बिक्री जगत बंधु टी स्टेट से की गयी. यह कंपनी कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल से संबंधित है. दस्तावेज में जमीन की बिक्री सात करोड़ रुपये में दिखायी गयी, लेकिन प्रदीप बागची को सिर्फ 25 लाख रुपये का ही भुगतान किया गया. सीबीआई द्वारा दर्ज एक मामले में भी अमित अग्रवाल अभियुक्त है.

Also Read: IAS बनना चाहती है पलामू की बिटिया जारा नूर, मुफलिसी बन रही बाधा, एसपी ने बढ़ाया हौसला, लगा रही मदद की गुहार

ईडी की ओर कोर्ट को चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में की गयी जालसाजी की भी जानकारी दी गयी. यह जमीन व्यापारी विष्णु अग्रवाल ने खरीदी है. विष्णु अग्रवाल के मोबाइल से मिले डाटा के विश्लेषण से इस बात की जानकारी मिली है कि उसने छवि रंजन की गोवा यात्रा प्रायोजित की. छवि रंजन की गोवा यात्रा का पूरा खर्च विष्णु अग्रवाल ने उठाया था. उन्होंने इस काम के लिए दिल्ली के एक ट्रेवल एजेंट को अपने कर्मचारी के माध्यम से नकद भुगतान किया था. ईडी ने बजरा मौजा की जमीन का उल्लेख करते इसकी खरीद-बिक्री में हुई जालसाजी की जानकारी कोर्ट को दी है. इसमें कहा गया है कि 29 करोड़ रुपये मूल्य की इस जमीन की बिक्री सिर्फ 15.10 करोड़ रुपये में दिखाया गया. हालांकि, वास्तविक भुगतान 3.45 करोड़ रुपये का ही किया गया.

Also Read: सांसद सांस्कृतिक महोत्सव: गीत-नृत्य से भव्य आगाज, पूर्व सीएम रघुवर दास ने संस्कृति के संरक्षण लिए बताया अहम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें