21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूब बिकीं लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, मिठाई व पटाखा के भी बाजार गर्म रहे

कोयलांचल के बाजारों में रविवार को दीपावली पर्व को लेकर दीया और लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की खूब खरीदारी हुई.

खलारी. खलारी के केडी बाजार सहित कोयलांचल के बाजारों में रविवार को दीपावली पर्व को लेकर दीया और लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की खूब खरीदारी हुई. बाजारों में पटाखों, फूलों की माला, सजावट के सामानों की भी खूब बिक्री हुई. दीपावली पर्व को लेकर सुबह से दुकानों पर लोगों की भीड़ रही. ज्यादातर लोगों ने धनतेरस के दिन भगवान गणेश और मा लक्ष्मी की मूर्तियों की खरीदारी कर ली थी. बावजूद इसके छोटी दिवाली के दिन भी लोगों ने मूर्तियों सहित अन्य पूजन सामग्री की बजट के अनुसार मूर्तियों की खरीदारी की. महंगाई के बावजूद लोगों की श्रद्धा महंगाई पर भारी पड़ी. बाजारों में 50 रुपये से लेकर 15 सौ रुपये तक की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बिक रही थी. लोगों ने अपने बजट के अनुसार मूर्तियों की खरीदारी की. लक्ष्मी के पैर की आकृति समेत कई तरह के स्टीकर की डिमांड ज्यादा थी. पूजन सामग्री के साथ सजावट के सामानों की भी लोगों ने जम कर खरीदारी की. इसमें मां लक्ष्मी के पैर की आकृति, श्रीगणेश और लक्ष्मी जी के स्टीकर सहित शुभ-लाभ आदि शामिल थे. मां लक्ष्मी के पैरो की आकृति वाले स्टीकर दस रुपये से शुरू होकर 80 रुपये तक बिके, जबकि श्रीगणेश और लक्ष्मी जी के स्टीकर सहित शुभ-लाभ 20 से 100 रुपये में बिके. दीपावली त्योहार में मिट्टी के बने दीये का कोई तोड़ नहीं है. इसकी अलग ही मान्यता है. लोग कितने भी चाइनिज लाइट खरीद लें, बिन मिट्टी के दीये की दिवाली फिकी है. इस साल मिट्टी के बने छोटे दीये 180 रुपये सैकड़ा से शुरू होकर 200 तक के सैकड़ा में बिके. मिठाई की दुकानों में लड्डू व मिठाइयां खरीदने के लिए भी लोगों की काफी भीड़ थी. लड्डू की कीमत दो सौ रुपए से लेकर चार सौ रुपए तक थी. पूजा दुकानों में भी पूजा सामग्री खरीदने वालों की भी खूब भीड़ रही.

चाइनीज झालरों की भी रही माग

दीयों के बीच छोटी दिवाली के दिन दुकानों पर चाइनीज झालरों की भी खूब खरीदारी हुई. चाइना की रंग-बिरंगे झालरों से बाजार की दुकानें पटी पड़ी थी. केडी रोड में फुटपाथ में दीया, पटाखे तथा अन्य सजावट के सामान बेचने वालों की दर्जनों दुकानें लगी थी.

दिवाली की खरीदारी में महंगाई पर भारी पड़ी आस्था

मिट्टी के दीये और सजावट के सामानों की रही मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel