प्रतिनिधि, खलारी.
केंद्र सरकार के वोकल फॉर लोकल के आह्वान ने जहां मिट्टी से बनी वस्तुओं की मांग बढ़ा दी है, वहीं राज्य के माटी कला बोर्ड से रियायत दर पर मिली मशीनों ने खलारी के कुम्हारों को पंख लगा दिये हैं. खलारी में बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां व दीया केवल खलारी व आसपास नहीं बल्कि, रांची सहित सात अन्य जिलों के बाजार में भी उपलब्ध होंगी. मिट्टी के ये सभी सामान खलारी के जेहलीटांड़ में रहनेवाले कुम्हारों ने बनाया है. जेहलीटांड़ में करीब एक दर्जन कुम्हार परिवार रहते हैं. मूर्तिकार प्रमोद प्रजापति ने बताया कि बस्ती में इस वर्ष 20 हजार से अधिक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बनायी गयी हैं. खुदरा बाजार में ये मूर्तियां 80 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक बेची जायेंगी. मिट्टी की दिये प्रति सैकड़ा 180 से 200 रुपये तक बिक्री होगी. जबकि अभी तक 14 लाख दीया बनाया गया है. जेहलीटांड़ में बनी मूर्तियां व दीये रांची, रामगढ़, गुमला, लातेहार, खूंटी, डालटेनगंज, लोहरदगा, पतरातू, चतरा, हजारीबाग के व्यापारी ले गये हैं. जेहलीटांड़ कुम्हार बस्ती में केवल दीपावली के अवसर पर मूर्तियां, दीये व मिट्टी के अन्य सामान मिलाकर करीब 27 लाख से अधिक का कारोबार होने की संभावना है. प्रमोद बड़ी मूर्तियां भी बनाते हैं. इस वर्ष मां काली व मां लक्ष्मी की कई मूर्तियां बना रहे हैं. कुम्हारों ने डेढ़ से दो महीने के मेहनत में सारे मूर्तियों को बनाया है. मूर्तियों को गढ़ने से लेकर रंग-रोगन के सामान, मोती, शिप, नग, मुकुट, वस्त्र आदि कोलकाता से लाये जाते हैं तथा मूर्तियों को सजाने में पूरे परिवार को लगते हैं. लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति व दीया बनाने वाले प्रमुख कुम्हारों में जगदीश प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, हरि, पप्पू, राजू, मनोज, दुर्गा, अशोक, डोमन, बसंत, मुन्ना, दिनेश प्रजापति, राममोहन, नीता देवी, जयंती देवी, गीता देवी, उर्वशी कुमारी, ईशा कुमारी, आस्था कुमारी, सोनी कुमारी आदि शामिल हैं.माटी कला बोर्ड से मिली मशीनें बनी सहायक :
जेहलीटांड़ के कुम्हार बताते हैं कि राज्य के रांची स्थित झारखंड माटी कला बोर्ड से रियायती दर पर मिले विद्युत चलित चाक, मिट्टी मिक्सिंग मशीन से काम आसान हो गया है. माटी कला बोर्ड से मात्र 2200 रु में चाक व 4500 रु में मिक्सिंग मशीन मिली है. पूंजी के अभाव में कुछ ही परिवार मशीन खरीद पाये हैं. इन कुम्हारों को अभी केंद्र के ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना’ का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इन कुम्हारों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है.बॉटम फ्लायर ::::::: दीपावली में हो रहा 26 लाख रुपये से अधिक की मूर्ति व दीया का कारोबार
17 खलारी 07: खलारी के जेहलीटांड़ में लक्ष्मी गणेश की आकर्षक मूर्ति का अंतिम रूप देते कुम्हार परिवार.
17 खलारी 08: लक्ष्मी गणेश की आकर्षक मूर्ति.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

