17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के लिए बेंगलुरु से 31 मई को खुलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

labor special train for jharkhand रांची : कर्नाटक में फंसे झारखंड के प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए बेंगलुरु से रांची के लिए एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार (31 मई, 2020) को रवाना होगी. यह ट्रेन उन लोगों के लिए चल रही है, जो अब तक अपने घर नहीं पहुंच पाये हैं और लॉकडाउन के बीच अपने लोगों के पास आना चाहते हैं.

रांची : कर्नाटक में फंसे झारखंड के प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए बेंगलुरु से रांची के लिए एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार (31 मई, 2020) को रवाना होगी. यह ट्रेन उन लोगों के लिए चल रही है, जो अब तक अपने घर नहीं पहुंच पाये हैं और लॉकडाउन के बीच अपने लोगों के पास आना चाहते हैं.

Also Read: Coronavirus Lockdown in Jharkhand LIVE Updates: दुमका, हजारीबाग और देवघर में कोविड19 की जांच के लैब खुलेंगे

इस ट्रेन से रांची आने के इच्छुक लोगों को रविवार की सुबह नौ बजे बेंगलुरु इंटरनेशनल एग्जीविजन सेंटर (बीआईईसी) माधवारा एनआईसीई रोड जंक्शन बेंगलुरु-तुमकुर हाइवे पर उपस्थित होना होगा. यहां यात्रा के लिए जरूरी मेडिकल और अन्य जांच की जायेगी.

कर्नाटक के आइपीएस अधिकारी सीमांत सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जो लोग अपने घर जाना चाहते हैं, वह ट्रेन से यात्रा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कविलाश कुमार और पवन कुमार कनोई से संपर्क कर सकते हैं.

श्री सिंह ने कविलास और पवन दोनों के फोन नंबर भी जारी किये हैं. कविलास कुमार से लोग फोन नंबर 7903600524 और पवन कुमार कनोई से उनके मोबाइल नंबर 918757131796 पर संपर्क कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि इस अधिकारी के सहयोग से अब तक 45 हजार से ज्यादा लोगों को रेल या अन्य साधनों से झारखंड भेजा जा चुका है. इतना ही नहीं, बेंगलुरु में फंसे 40 हजार से ज्यादा झारखंड व बिहार के लोगों के घर तक इनकी मदद से राशन पहुंचाया जा चुका है.

Also Read: झारखंड में बढ़ सकता है लॉकडाउन! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिये संकेत

अधिकारी ने यह भी कहा है कि जानकारी मिलते ही संबंधित लोग अपने मित्रों व संबंधियों को सूचित कर दें, ताकि रेल से उन्हें रांची लाया जा सके. ज्ञात हो कि झारखंड सरकार की पहल पर लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें देश के अलग-अलग राज्यों से प्रवासी श्रमिकों को लेकर आ रही हैं और उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें