डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान में संगोष्ठी
रांची. प्रगतिशील लेखक संघ रांची व स्त्री दर्पण की ओर से गुरुवार को डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान में कृष्णा सोबती की जन्मशती वर्ष पर कृष्णा सोबती का रचना संसार विषयक संगोष्ठी हुई. साहित्यकार रणेंद्र ने कहा कि कृष्णा सोबती की सर्वाधिक प्रसिद्ध कृति मित्रों मरजानी साहित्य में स्त्री यौनिकता पर खुलकर बात करने वाली क्रांतिकारी रचना है. साहित्यकार डॉ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि कृष्णा सोबती की रचनाओं में पंजाबियत की चाशनी है. उन्होंने विभाजन के समय की कथा को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया. स्त्री लेखा के संपादक विमल कुमार ने कहा कि कृष्णा सोबती ने अपने लेखन के माध्यम से स्त्री की अंतरात्मा की आवाज, उसकी सोच उसकी आत्मा को साहित्य में जगह दिलायी. कार्यक्रम में डॉ प्रज्ञा गुप्ता, पंकज मित्र, डॉ माया प्रसाद, रश्मि शर्मा, प्रो मिथिलेश कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर स्त्री दर्पण द्वारा संपादित कृष्णा सोबती पर केंद्रित ब्रोशर का लोकार्पण भी किया गया.———————————————-
ओरा लेजर व कॉस्मेटिक क्लिनिक में 79 प्रतिशत की छूट
रांची. ओरा लेजर और कॉस्मेटिक क्लिनिक में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष ऑफर दिया जा रहा है. अनचाहे बालों से आजादी सिर्फ 3999 रुपये में मिलेगा. 79 प्रतिशत की छूट मिलेगी. डॉ अंकिता आनंद ने कहा कि पूरे शरीर के लेजर हेयर रिडक्शन पैकेज का आनंद लें और अनचाहे बालों से आजादी का जश्न मनायें. क्लिनिक में लेजर हेयर रिडक्शन, पील, थ्रेड लिफ्ट, बोटोक्श आदि उपचारों पर छूट दी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

