31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSSC CGL Exam 2023 पेपर लीक केस: SIT को लीड करेंगे रांची के सदर DSP संजीव बेसरा, दोषियों की गिरफ्तारी का आदेश

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JSSC CGL Exam 2023) 28 जनवरी 2024 को निर्धारित तारीख पर हुई थी. बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल भी हुए, लेकिन छात्रों ने प्रश्नपत्र लीक का आरोप लगाया था और जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया था.

रांची: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JSSC CGL Exam 2023) प्रश्न पत्र लीक मामले में राज्य सरकार द्वारा फिर एसआईटी (स्पेशल टास्क फोर्स) का गठन किया गया है. रांची के सदर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संजीव कुमार बेसरा स्पेशल टास्क फोर्स का नेतृत्व करेंगे. एसआईटी में चार पुलिस निरीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. इससे संबंधित आदेश मंगलवार को रांची के वरीय आरक्षी अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा जारी कर दिया गया. एसआईटी को इस मामले की जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. आपको बता दें कि पेपर लीक से नाराज छात्रों ने जांच की मांग को लेकर जेएसएससी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया था और विरोध प्रदर्शन किया था.

रांची के सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा करेंगे एसआईटी को लीड

आपको बता दें कि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JSSC CGL Exam 2023) 28 जनवरी 2024 को निर्धारित तारीख पर हुई थी. बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल भी हुए, लेकिन छात्रों ने प्रश्नपत्र लीक का आरोप लगाया. मामले को गंभीरता से लेते हुए इस घटना के बाद तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक, सदर के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया था, लेकिन कांड के अनुसंधानकर्ता सह पुलिस उपाधीक्षक सदर, रांची का इस जिले से अन्यत्र स्थानांतरण रूटीन प्रक्रिया के तहत हो गया है. इसलिए रांची के सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा को इस कांड के अग्रतर अनुसंधान के लिए अनुसंधानकर्ता के रूप में नामित किया गया है. एसआईटी को उपरोक्त प्रश्नपत्र लीक किए जाने के मामले में संलिप्त अभियुक्तों की जल्द शिनाख्त कर गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है.

Also Read: VIDEO: JSSC CGL परीक्षा में पेपर लीक के खिलाफ जेएसएससी ऑफिस पहुंचे छात्र, अध्यक्ष की गाड़ी में की तोड़फोड़

नामकुम थाने में दर्ज है मामला

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JSSC CGL Exam 2023) पेपर लीक मामले में नामकुम थाना कांड संख्या 45/24, दिनांक 29 जनवरी 2024 को आईपीसी की धारा-467/ 468/420/120बी, 66 आईटी एक्ट एवं 12 Jharkhand Competitive Examination (Prevention and Redressal of Unfair means in Recruitment) Act 2023 के अंतर्गत अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज किया गया है.

Also Read: झारखंड: JSSC CGL परीक्षा में पेपर लीक के खिलाफ जेएसएससी कार्यालय पहुंचे छात्र, अध्यक्ष की गाड़ी में तोड़फोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें