37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पीटी परीक्षा में समान्य वर्ग से ज्यादा आरक्षित अभ्यर्थी हुए सफल, 4244 में केवल 768 विद्यार्थियों का हुआ चयन

सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं जेपीएससी परीक्षा में केवल 768 अभ्यर्थी ही मेंस के लिए चयनित हो सके हैं, ऐसा पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में आरक्षित कोटा के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसमें 86 एसटी एससी स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने अधिक अंक लाकर सामान्य कैटेगरी में पहुंचे हैं.

जेपीएससी द्वारा सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल होनेवाले 4244 अभ्यर्थियों में से 3476 अभ्यर्थी आरक्षित कोटा से हैं. सामान्य कैटेगरी से सिर्फ 768 अभ्यर्थी मेंस के लिए चयनित हुए हैं. पहली बार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए इतनी बड़ी संख्या में आरक्षित कोटा के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

अधिक अंक लाने के कारण आरक्षित कोटा में निर्धारित सीट से 1122 ज्यादा अभ्यर्थी सामान्य कैटेगरी में जगह बनाने में सफल हुए हैं. पीटी में कुल 4293 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये थे, लेकिन 49 अभ्यर्थी को सफल सूची से बाहर करने के बाद मेंस के लिए 4244 अभ्यर्थी बच गये हैं.

इस परीक्षा में निर्धारित रिक्त पद 252 के 15 गुना के आधार पर मेंस के लिए चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 3780 होती है, लेकिन कट ऑफ मार्क्स के आधार पर 464 अभ्यर्थी अधिक हो गये हैं.

आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थी अधिक अंक लाकर सामान्य कैटेगरी में पहुंचे

पीटी में अनारक्षित कोटा में 1890 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. आरक्षित कोटा में 3476 अभ्यर्थियों में एसटी कैटेगरी के 1037 अभ्यर्थी हैं. इस कैटेगरी में 110 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने निर्धारित कट अॉफ से अधिक अंक लाकर सामान्य कैटेगरी में जगह बना ली है. एसटी कैटेगरी के 1147 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. एससी कैटेगरी में 385 अभ्यर्थी हैं.

इसमें 86 अभ्यर्थी अधिक अंक लाकर सामान्य कैटेगरी में पहुंचे हैं. बीसी वन कैटेगरी में 391 अभ्यर्थी हैं, लेकिन इसमें 449 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने अधिक अंक लाकर सामान्य कैटेगरी में जगह बनायी है. इनकी संख्या 840 हो गयी है. बीसी टू कैटेगरी के तहत 236 अभ्यर्थी हैं, लेकिन 337 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने अधिक अंक लाकर सामान्य कैटेगरी में जगह बनायी है. इडब्ल्यूएस कैटेगरी में 305 अभ्यर्थी हैं, लेकिन इस कैटेगरी के ही 140 अभ्यर्थी अधिक अंक लाकर सामान्य कैटेगरी में पहुंच गये हैं.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें