वरीय संवाददाता, रांचीजेपीएससी द्वितीय सिविल सेवा नियुक्ति घोटाला में चार्जशीटेड सात आरोपियों ने सोमवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएन तिवारी की अदालत में सरेंडर कर दिया. अदालत ने सभी को जमानत दे दी. सरेंडर करनेवालों में मौसमी नागेश, कुंदन कुमार सिंह, राहुल जी आनंद जी, प्रमोद राम, शिव बहादुर सिंह, रघुवीर सिंह तोमर, रजनीश कुमार एवं संतोष कुमार चौधरी शामिल हैं. इन्हें पूर्व में अग्रिम जमानत की सुविधा अदालत ने प्रदान की थी. शर्त के तहत सभी ने सरेंडर कर जमानत ले ली. बता दें कि अदालत ने सात मार्च 2025 को 26 भ्रष्ट अफसरों समेत 64 आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है. इसके बाद से आरोपी जमानत के लिए अदालत का चक्कर लगा रहे हैं.
शराब घोटाला मामला: विनय सिंह को राहत नहीं
रांची. शराब घोटाला मामले में ऑटोमोबाइल कारोबारी व पूर्व उत्पाद सचिव विनय चौबे के करीबी विनय सिंह की अग्रिम जमानत पर पर सुनवाई हुई. सुनवाई एसीबी के विशेष कोर्ट में हुई. एसीबी ने विनय सिंह के खिलाफ वारंट ले लिया है. एसीबी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए. अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. गौरतलब है कि शराब घोटाला मामले में विनय चौबे सहित सात आरोपियों को एसीबी गिरफ्तार कर चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

