21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाटशिला उपचुनाव में झामुमो की जीत पर मना जश्न

घाटशिला उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत के बाद खलारी प्रखंड में जश्न मनाया गया.

प्रतिनिधि, खलारी.

घाटशिला उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत के बाद खलारी प्रखंड में जश्न मनाया गया. जीत की घोषणा होते ही खलारी शहीद चौक पर एकत्रित हुए झामुमो और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर और पटाखे जलाये. वहीं स्थानीय झामुमो और कांग्रेस नेताओं ने कहा कि घाटशिला सीट पर मिली यह जीत जनता द्वारा महागठबंधन की नीतियों, विकास कार्यों और मौजूदा झारखंड सरकार पर जताये गये गहरे विश्वास का प्रतीक है. यह परिणाम साबित करता है कि राज्य की जनता आज भी महागठबंधन की सरकार को अपनी पहली पसंद मानती है. नेताओं ने कहा कि यह जनादेश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व को और मजबूती प्रदान करेगा. साथ ही झारखंड की विकास यात्रा को नयी गति देगा. जीत की बधाई देने वालों में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष श्यामजी महतो, उपाध्यक्ष सुनील यादव, मुबारक अंसारी, सरफराज खान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष साबीर अंसारी, विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, विक्की सिंह, जावेद अंसारी, बबलू सिंह, फारुख नवाब, सुनील यादव, जीवन रजवार, कार्तिक खंडित, सुजीत कुमार, विजय महतो, अजय महतो, पवन उरांव, कुंदन प्रताप चौहान, मजहर आलम, अख्तर खान, हैदर अंसारी, सुलेमान अंसारी, राजकुमार महतो, असलम, जावेद अख्तर, आसिफ अंसारी, अजमुल अंसारी व कार्यकर्ता शामिल हैं.

4 खलारी03:- खलारी शहीद चौक पर जश्न मनाते झामुमो व कांग्रेस कार्यकर्ता.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel