13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार की कोशिश ला रही हैं रंग, महिला सशक्तीकरण के तहत दिये जा रहे ऋण से स्वावलंबी रही महिलाएं

महिला सशक्तीकरण के तहत दिये जा रहे ऋण से स्वावलंबी रही झारखंड की महिलाएं

jharkhand women empowerment loan scheme, women empowerment Loan scheme in jharkhand रांची : राज्य सरकार की पहल रंग लाने लगी है. महिला सशक्तीकरण की रफ्तार भी तेज हुई है. जानकारी के अनुसार राज्य भर में अब तक 10 हजार से अधिक महिलाएं हड़िया-दारू बेचने का काम छोड़ कर अाजीविका के लिए दूसरे कार्यों से जुड़ कर कमाई कर रही हैं. स्वावलंबी बनी हैं. ग्रामीण विकास सचिव आराधना पटनायक कहती हैं- धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ रही है.

फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग इन्हें दूसरी आजीविका उपलब्ध कराने में मदद कर रहा है. होटल व्यवसाय, सब्जी उत्पादन व झाड़ू निर्माण सहित अन्य जरूरी सामान के उत्पादन से महिलाअों को जोड़ा गया है.

आजीविका के लिए दूसरे कार्यों से जुड़ीं महिलाएं अपने कार्यों से भी संतुष्ट हैं. अब तक करीब 17 हजार ऐसी महिलाएं चिह्नित की गयी हैं, जो सड़क किनारे हड़िया-दारू बेच कर परिवार चला रही हैं. इन्हें अब यह काम छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

दिये जा रहे दस हजार रुपये ऋण

सचिव ने बताया कि महिलाओं को योजना के तहत 10 हजार रुपये ऋण उपलब्ध कराये जा रहे हैं. ऋण पर कोई ब्याज नहीं लग रहा है. महिलाअों को दूसरे काम उपलब्ध कराने में भी मदद की जा रही है. सचिव ने बताया कि धीरे-धीरे इस योजना के तहत ज्यादा महिलाअों को आजीविका के दूसरे साधन उपलब्ध कराये जायेंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें